जींद: दिल्ली कूच को लेकर अब किसान सड़क पर उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंजाब के किसानों ने हरियाणा में आना शुरू कर दिया है. जींद बॉर्डर पर पंजाब के कई किसान पहुंच चुके हैं. इस दौरान बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बता दें कि जींद में पंजाब के किसानों हरियाणा बॉर्डर पर जुटना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं किसान सभी इंतजामों के साथ इस आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने अपने साथ कई दिनों का राशन जैसे सब्जियां, पानी टैंकर, लकड़ियां और साथ ही खाना बनाने वाले कई सामान साथ लेकर पहुंच रहे हैं.
इतना ही नहीं हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर आसपास के गांवों से लोग भी आंदोलनकारी किसानों के लिए दूध और अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंच रहे हैं. आसपास के गांव के लोग किसानों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि जहां सरकार ज्यादती करेगी वहीं धरना देकर बैठ जाएंगे. किसानों ने ये भी कहा कि जब तक काले कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच से पहले सख्त हरियाणा सरकार, कई नेता गिरफ्तार, बॉर्डर सील
गौरतलब है कि पंजाब के किसानों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने का प्लान बनाया है. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने पंजाब बॉर्डर को आज से ही सील करने का फैसला लिया है. हरियाणा और पंजाब के किसान यहां इकठ्ठे न हो पाए, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इससे पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी कहा था कि किसान संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन करेंगे तो सरकार को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.