जींद: पूरे देश में शिक्षक दिवस के मौके पर जहां देश के चयनित 47 अध्यापकों को राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं जींद में अध्यापक संघ ने शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया. जींद के कोर्ट मोड़ पर पीटीआई धरने पर पर टीचरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जींद में प्रदेश के शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका गया.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो सभी संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन तेज करेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षक संघ के जिला प्रधान साधु राम ने बताया कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है, वो नीति निजीकरण के समर्थन में लागू की है, जिसका वो जोरदार विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत उपायुक्त ने जीटी रोड पर किया ढाबों का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
उन्होंने कहा कि सरकार ने हिसार में लिखित परीक्षा ली, जिसमें पेपर लीक हो गया था उसे रद्द नहीं किया. जिसके विरोध में कर्मचारी संगठनों ने 2 दिन पहले पंचकूला में ज्ञापन देने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने उनका ज्ञापन नहीं लिया. जिसके चलते उन्होंने पूरे हरियाणा के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने का ऐलान किया था.