जींद: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े हुए मर्डर के मामले में मृतक बलकार के परिजनों अस्पताल के सामने जाम लगा दिया. उन्होंने मृतक के शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ये जाम लगभग एक घंटा लगा रहा.
जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रपाल, सिटी एसएचओ दिनेश कुमार और सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया और जाम खोलने को कहा, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे.
ये भी पढे़ं- सोनीपत: घर में घुसकर व्यक्ति को मारी दो गोलियां, पीड़ित रोहतक पीजीआई रेफर
बता दें कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव घर ले जाने के लिए एंबुलेंस में रखवाया था, लेकिन एंबुलेंस सिविल अस्पताल से बाहर जाते ही परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने परिजनों को काफी देर तक समझाया इसके बाद परिजन जाम खोलने के लिए सहमत हुए.
मृतक के परिजनों ने जाम लगाने का कारण पुलिस को बताया. मृतक के चाचा अजमेर सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, उल्टा हम पर ही दबाव दबाव डाल रही है कि हम किसी को गलत फंसा रहे हैं. अब पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही तो हमारे पास जाम लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है.