जींद: जिले में पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सफीदों असन्ध मार्ग स्तिथ सफीदों बाईपास पर एक रिट्ज कार की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को कार की डिग्गी में छुपाकर रखा 9 किलो 20 ग्राम चरस और सुल्फ़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने कारवाही करते हुए गाड़ी में सवार जींद के तलौडा गांव के रहने वाले तीन युवकों बिजेंद्र,दिलावर, और नरेंद्र को इस नशीले पदार्थों सहित अपने कब्जे ले लिया हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए इस नशीले पदार्थ की मार्केट में कीमत करीब 9 लाख रुपये हैं.
सफीदों के डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले इन तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया हैं. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेशों पर इन तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- काशी महाकाल एक्सप्रेस में कोच पांच की सीट नंबर 64 पर IRCTC ने दी सफाई, ओवैसी ने उठाए थे सवाल