जींद: लुढ़कते पारे और बढ़ते कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता भी बहुत कम हो गई है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.
जींद में सर्दी की मार
जींद में ठंड का कहर इस कदर नजर आ रहा है मानो जींद शिमला बन गया है. जींद में गिरते पारे और कोहरे के बीच लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आपको बता दें कि ठंड से शरीर अकड़ने लगा है. हाथ और पांवों की उंगलियां कड़ाके की ठंड से दर्द करने लगती है. लोगों का घर से तो दूर अपने कमरे से बाहर पांव निकालना मुश्किल हो गया है.
अलाव का सहारा ले रहे लोग
बढ़ती ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमरे के अंदर रजाई में बैठकर भी शरीर की कंपकंपी दूर नहीं होती. घने कोहरे ने वाहन चालकों की समस्या बढ़ा दी है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रहीं हैं, कुछ मीटर दूरी पर ही कुछ भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है. दिहाड़ी मजदूरी करने वालों लोगों की हालत खस्ता हो रही है, वहीं चाय-कॉफी के धंधे ने जोर पकड़ लिया है.
ये भी जाने- योगी सरकार के मंत्री का CAA हिंसा पर बयान, बोले- उपद्रवियों की संपत्ति होगी जब्त
वहीं जींद के लोगों का कहना है कि ऐसी सर्दी कई सालों बाद पड़ रही है. आपको बता दें कि इस सर्दी से किसानों को काफी लाभ होने का अनुमान है. खासकर गेहूं की खेती में इसका बड़ा फायदा होगा.