जींद: देश में इस समय कोरोना का कहर जारी है. देशभर के कलाकार अपने-अपने तरीकों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे ही जींद में राह चलते लोगों को जागरूक करने के लिए जींद के कलाकारों ने अनोखी पहल की है. ये कलाकार चित्रों के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
कोरोना जागरूकता पेंटिंग्स
लोग कोरोना से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना संक्रमण से महफूज रखें, ये संदेश देने के लिए जींद के रानी तालाब की दीवारों पर चित्रकारों ने 700 फीट लंबी लाइव पेंटिंग बनाई. इस दीवार पर कलाकारों ने लोगों को जागरूक करने के लिए पेटिंग के जरिए मास्क लगाए लोग, कोरोना वायरस, डॉक्टर्स आदि की लाइव पेंटिंग बनाई.
रानी तालाब पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करीब दर्जनभर चित्रकारों ने लोगों को कोरोना से बचने का संदेश देने के लिए चित्रकारी की. अपने रंगों और कल्पना के जरिए लोगों को ये बात समझाने की कोशिश की कि वो कोरोना से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना संक्रमण से महफूज रखें. चित्रकारी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने शिरकत की. इस दौरान मिड्ढा ने कहा कि कला ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए कलाकार बड़े ही सहज भाव से अपनी बात कह देता है.
ये भी पढ़ें:-धर्म परिवर्तन: पानीपत में 5 परिवारों के 35 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
यहां मीडिया से बात करते हुए चित्रकार दीपक कौशिक ने कहा कि वो लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की खातिर लगे हुए हैं. उनकी चित्रकारी लोगों को जागरूक करेगी. दीपक कौशिक ने पहले अपनी व्यंग्य चित्रकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से हथियार बनाकर समाज को जागृत किया. इसी उद्देश्य से उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर ये कार्यक्रम जनता को समर्पित किया है ताकि लोग हर सूरत में स्वस्थ रहें और एक दूसरे का सहारा बने.