ETV Bharat / state

जींद में सर्दी का प्रकोप, फसलों को नुकसान होने की खतरा - सर्दी से फसलों को खतरा

हरियाणा के जींद में रिकॉर्ड तोड सर्दी का कहर जारी है. जिले में पिछले कई दिनों से शीत लहर के साथ घने कोहरे की चादर छाई हुई है.

outbreak winter season of cold in Jind
जींद में सर्दी का प्रकोप, फसलों को नुकसान होने की खतरा
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:57 PM IST

जींद: हरियाणा में सर्दी दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. सर्दी का सितम ऐसा है कि 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, लेकिन सर्दी के थमने का अभी कोई इरादा नहीं है. जींद गुरुवार रात को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. गुरुवार रात को जींद का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री था. जो पिछले 20 साल में सबसे कम था.

जनजीवन हुआ अस्थव्यस्थ
जिले में पिछले कई दिनों से शीत लहर व घने कोहरे का कहर जारी है. वहीं भारी ठंड व धुंध के चलते लोगों का जनजीवन अस्थव्यस्थ हो गया है. वहीं स्कूली बच्चे भी स्कूल में पढा़ई को छोड़कर आग पर हाथ शेकते हुए नजर आ रहे हैं.

जींद में सर्दी का प्रकोप, फसलों को नुकसान होने की खतरा

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

फसलों को नुकसान होने की संभावना
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कड़कड़ाती सर्दी से काफी परेशानी हो रही है.वहीं किसानों का कहना है कि इस सर्दी से गेहूं की फसल को फायदा होगा और जो बाकी फसल हैं जैसे सब्जियों की फसलों के खराब होने की संभावना है. कुछ लोगों का कहना है कि सर्दी के कारण जींद शिमला बन गया है. सर्दी में लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है.

ये भी पढ़ें:दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव

जींद: हरियाणा में सर्दी दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. सर्दी का सितम ऐसा है कि 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, लेकिन सर्दी के थमने का अभी कोई इरादा नहीं है. जींद गुरुवार रात को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. गुरुवार रात को जींद का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री था. जो पिछले 20 साल में सबसे कम था.

जनजीवन हुआ अस्थव्यस्थ
जिले में पिछले कई दिनों से शीत लहर व घने कोहरे का कहर जारी है. वहीं भारी ठंड व धुंध के चलते लोगों का जनजीवन अस्थव्यस्थ हो गया है. वहीं स्कूली बच्चे भी स्कूल में पढा़ई को छोड़कर आग पर हाथ शेकते हुए नजर आ रहे हैं.

जींद में सर्दी का प्रकोप, फसलों को नुकसान होने की खतरा

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

फसलों को नुकसान होने की संभावना
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कड़कड़ाती सर्दी से काफी परेशानी हो रही है.वहीं किसानों का कहना है कि इस सर्दी से गेहूं की फसल को फायदा होगा और जो बाकी फसल हैं जैसे सब्जियों की फसलों के खराब होने की संभावना है. कुछ लोगों का कहना है कि सर्दी के कारण जींद शिमला बन गया है. सर्दी में लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है.

ये भी पढ़ें:दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव

Intro:Body:


एंकर :
हरियाणा के जींद में भी अन्य शहरों की तरह कंपकपाती ठंड का कहर बरस रहा है। यहां पिछले कई दिनों से शीत लहर जारी है और धुंध का प्रकोप बना हुआ है। भारी ठंड व धुंध के चलते आम जन जीवन अस्वस्थ होकर रह गया है और हस्पतालों में जुक्काम, खांसी और बुखार के मरीजों में दस फीसदी का इजाफा हुआ है।

वीओ :
ऐसी कडकडाती ठंड को देखते हुए डाक्टरों ने बुर्जुगों और बच्चों को सुबह शाम घरों से न निकलने की सलाह दी है। डाक्टरों का कहना है कि अगर निकलना पडे़ तो सिर पर टोपे और पांव में मोजे पहन कर निकले।
बाइट : डाक्टर राजेश भोला उपसिविलसर्जन जींद

वीओ :
जींद में ठंड इतनी नजर आ रही है जैसे जींद शिमला बन गया हो। जहां इस ठंड में हम लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है वहीं किसानों के लिए ओर भी मुश्किल हो गया है। किसान आग शेक शेक खेतों में पानी देते नजर आ रहे है। वहीं साथ ही ट्रक के ड्राईवर भी गाडीयों को रोक कर और उनमें अंगठीयां लगाकर ठंड से बचते नजर आ रहे है।
बाइट : सुरेश, धर्मपाल, मेहर सिंह
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.