जींद: हरियाणा में सर्दी दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. सर्दी का सितम ऐसा है कि 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, लेकिन सर्दी के थमने का अभी कोई इरादा नहीं है. जींद गुरुवार रात को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. गुरुवार रात को जींद का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री था. जो पिछले 20 साल में सबसे कम था.
जनजीवन हुआ अस्थव्यस्थ
जिले में पिछले कई दिनों से शीत लहर व घने कोहरे का कहर जारी है. वहीं भारी ठंड व धुंध के चलते लोगों का जनजीवन अस्थव्यस्थ हो गया है. वहीं स्कूली बच्चे भी स्कूल में पढा़ई को छोड़कर आग पर हाथ शेकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
फसलों को नुकसान होने की संभावना
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कड़कड़ाती सर्दी से काफी परेशानी हो रही है.वहीं किसानों का कहना है कि इस सर्दी से गेहूं की फसल को फायदा होगा और जो बाकी फसल हैं जैसे सब्जियों की फसलों के खराब होने की संभावना है. कुछ लोगों का कहना है कि सर्दी के कारण जींद शिमला बन गया है. सर्दी में लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है.
ये भी पढ़ें:दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव