जींद: ससुराल से तंग आकर महिला ने जहर खाकर कि अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका मनीषा नारा गांव की रहने वाली थी. मनीषा की शादी 4 साल पहले ही हुई थी. पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पानीपत के नारा गांव की रहने वाली मनीषा की शादी 4 साल पहले ही हुई थी. आरोप है कि ससुराल वालों की मारपीट और दहेज की मांग के कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त की है. मनीषा के पिता ने बताया इन 4 सालों में कितनी ही बार पंचायतें हुई, बार-बार मन मुटाव दूर कर मनीषा को ससुराल भेजा गया, लेकिन उसके ससुराल वाले नहीं सुधरे.
ये भी पढ़िए: जींद: डीएसपी के आश्वासन के बाद रेप पीड़िता ने किया धरना खत्म
मनीषा के पिता ने आरोप लगाया कि बार-बार उसके साथ मारपीट की जाती थी. साथ ही दहेज की मांग भी की जाती थी, जिससे तंग आकर मनीषा ने गेहूं के ड्रम रखी सल्फास की गोली खा ली. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है.