जींद: बीबीपुर के शराब ठेके के पास बदमाशों ने ठेकेदार सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस समय ठेकेदार घर जा रहा था तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. हत्या का पता चलते ही सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और वहां से साक्ष्य जुटाए. पुलिस इस मामले को शराब के कारोबार से जोड़कर देख रही है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गांव बीबीपुर निवासी सोनू ने गांव का ही शराब का ठेका हिस्सेदारी में लिया हुआ है. मंगलवार रात को वो ठेके को संभालने के लिए वहां पर आया था. थोड़ी देर ठेके के बैठने के बाद जब वो घर की तरफ चला तो इसी दौरान बदमाश आए और उसे टक्कर मारकर गिरा दिया.
बदमाशों ने ठेकेदार सोनू के गिरते ही उस पर फायरिंग की कर दी. गोली लगते ही सोनू की मौत हो गई. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. ठेके पर मौजूद दूसरे लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सोनू कुछ लोगों के साथ मिलकर हिस्सेदारी में शराब ठेका लिया हुआ था. इस दौरान सोनू की किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही रंजिश है.
पुलिस इस मामले को शराब के कारोबार से जोड़कर देख रही है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई कर रही है. हालांकि मृतक के भाई की शिकायत पर सौरव, काला, साहिल और गांव बिरौली निवासी मर्द, गांव घिमाना निवासी दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- सिंधिया को कांग्रेस ने बीजेपी से तोड़ा था अब उनकी घर वापसी हुई है- अनिल विज