जींद: नरवाना के केएम कॉलेज में माइग्रेशन के नाम पर वसूली का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है. एमए पॉलिटिकल सांइस और अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने 6 दिनों से कक्षा का बहिष्कार किया हुआ है. इसी के चलते छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. केएम कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि उनसे माइग्रेशन के नाम पर 4 हजार रुपये मंगे जा रहे हैं. जिसके विरोध में छात्र पिछले 6 दिनों से प्धरने पर बैठे हैं. छात्र छात्राओं का कहना है दाखिले के समय उन्हें माइग्रेशन के संबंध में किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया था. इनका कहना है कि अब हमसे माइग्रेशन के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है, जिसका हम विरोध करते हैं.
छात्रों का कहना हे कि हम पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं और यूनिवर्सिटी ने हमारे ऊपर माइग्रेशन को लेकर जुर्माना लगाया है. छात्रों को कहना है कि उनकी मांगे कोई नहीं सुन रहा है. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक क्लास नहीं चलने देंगे. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने मांगे ना पूरी होने पर भूखहड़ताल पर जाने की धमकी दी और कहा इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी. कार्यकारी प्रिंसिपल ने बताया कि हमने माइग्रेशन छात्रों से नहीं मांगा है. उन्होंने कहा कि वीसी से मिलकर जल्द ही इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कपिल देव होंगे राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर, खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर किया ऐलान