ETV Bharat / state

कंडेला खाप ने शादी में डीजे बजाने पर लगाया बैन, महापंचायत में हुए कई फैसले - जींद

शनिवार को सर्वजातीय कंडेला खाप पंचायत में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान टेकराम कंडेला कि अध्यक्षता में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की गई.

खाप पंचायत की बैठक
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 9:01 PM IST

जींदः शनिवार को सर्वजातीय कंडेला खाप पंचायत में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान टेकराम कंडेला की अध्यक्षता में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की गई. इसी के साथ-साथ पंचायत में सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पास किए गए.

'मैरिज एक्ट में संशोधन के लिए प्रस्ताव पारित'
वहीं कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि उनके खाप में आज से ही शादी में डीजे बजाने पर बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा मृत्यु शोक 12 दिन से घटाकर 7 दिन का कर दिया गया है.

जींदः शनिवार को सर्वजातीय कंडेला खाप पंचायत में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान टेकराम कंडेला की अध्यक्षता में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की गई. इसी के साथ-साथ पंचायत में सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पास किए गए.

'मैरिज एक्ट में संशोधन के लिए प्रस्ताव पारित'
वहीं कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि उनके खाप में आज से ही शादी में डीजे बजाने पर बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा मृत्यु शोक 12 दिन से घटाकर 7 दिन का कर दिया गया है.


0604_jind khap panchyat/l/ 



सर्वजातिय कंडेला खाप व ग्राम पंचायत कंडेला  व जन कल्याण मंच द्वारा आयोजित सर्वजातीय कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर कंडेला खाप के प्रधान व सर्व जातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक व जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टेकराम कंडेला कि अध्यक्षता में हुई  



 जींद जिला के कंडेला गांव में 70 के करीब उत्तर भारत की खापों की एक महापंचायत आयोजित की गई जिसमें  हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग के साथ साथ अनेक सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पास किए गए

कंडेला गांव में आयोजित हुई इस उत्तर भारत की महापंचायत में हरियाणा और उत्तर प्रदेश की लगभग 70 खापों के प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव पास किए कि हिंदू मैरिज एक्ट में तुरंत बदलाव किया जाए 




मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि इस एक्ट में बदलाव की मांग को लेकर अब केंद्र की बजाय हरियाणा सरकार के सामने मसौदा पेश किया जाएगा और हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करवा लिया जाएगा

बाइट डीपी वत्स  सांसद राज्यसभा


आयोजक कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि उनके खाप  में आज से ही शादी में डीजे बजाने पर बैन लगा दिया गया है तो मृत्यु शोक 12 दिन से घटाकर 7 दिन का कर दिया गया है इसके साथ-साथ मृत्यु भोज पर भी पूरी तरह प्रबंध लगा प्रतिबंध लगा दिया गया हैखाप प्रतिनिधियों ने कहा कि वह गांव में जाकर कमेटियां गठित करेंगे और जल्दी अनेक सामाजिक बुराइयों पर प्रतिबंध लगा देंगे


बाइट  टेकराम कंडेला प्रधान कंडेला खाप



 उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत ही सामाजिक बुराइयों पर पहले ही प्रतिबंध लगाया हुआ है तो हरियाणा में भी इसका जल्दी असर देखने को मिलेगा यहां पर टिकैत ने कहा कि केंद्र में चाहे यूपीए  सरकार रही हो या एनडीए सरकार लेकिन किसानों का संघर्ष लगातार जारी है और उन्हें कोई उम्मीद भी नहीं कि कोई भी सरकार किसानों की आर्थिक दशा सुधार पाएगी

बाइट नरेश टिकैत किसान नेता  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.