ETV Bharat / state

5 महीने से गायब जींद के किसान का अब तक नहीं लगा सुराग, विरोध में आज जींद-चंडीगढ़ हाइवे होगा जाम - जींद किसान प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर परेड (tractor parade) का आयोजन किया था, इसी दौरान बिजेंद्र नाम का किसान तापता हो गया था. किसानों ने पुलिस को 19 जून तक बिजेंद्र को ढूंढने का अल्टीमेटम दिया था.

kandela-village-farmers-will-highway-jam-in-jind
5 महीने से गायब जींद के किसान का अब तक नहीं लगा सुराग
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:49 AM IST

जींद: किसानों के विरोध को लेकर जींद जिले (Jind) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऐतिहासिक गांव कंडेला के रहने वाले किसान बिजेंद्र ट्रैक्टर परेड के दौरान गायब हो गए थे. लेकिन तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

लापता किसान के परिजन पिछले करीब 5 महीने से बिजेंद्र को जगह-जगह तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई पता नहीं लग पा रहा है. जिसके चलते एक सप्ताह पहले किसानों ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 19 जून तक बिजेंद्र को नहीं ढूंढा गया तो हम जींद-चंडीगढ़ हाईवे (Jind-Chandigarh Highway) को जाम करेंगे.

kandela-village-farmers-will-highway-jam-in-jind
5 महीने से गायब जींद का किसान बिजेंद्र

ये भी पढ़ें: किसानों ने किया उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध, दंगा रोधक वाहन के साथ भारी पुलिस बल तैनात

किसानों द्वारा दी गई डेडलाइन का समय आज खत्म हो रहा है इसलिए आज कंडेला गांव (Kandela village) और आस-पास के किसान प्रदर्शन करते हुए हाइवे को जाम करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चढ़ूनी ने किसान आंदोलन को दी हवा! पानीपत से हजारों किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर रवाना

जींद: किसानों के विरोध को लेकर जींद जिले (Jind) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऐतिहासिक गांव कंडेला के रहने वाले किसान बिजेंद्र ट्रैक्टर परेड के दौरान गायब हो गए थे. लेकिन तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

लापता किसान के परिजन पिछले करीब 5 महीने से बिजेंद्र को जगह-जगह तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई पता नहीं लग पा रहा है. जिसके चलते एक सप्ताह पहले किसानों ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 19 जून तक बिजेंद्र को नहीं ढूंढा गया तो हम जींद-चंडीगढ़ हाईवे (Jind-Chandigarh Highway) को जाम करेंगे.

kandela-village-farmers-will-highway-jam-in-jind
5 महीने से गायब जींद का किसान बिजेंद्र

ये भी पढ़ें: किसानों ने किया उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध, दंगा रोधक वाहन के साथ भारी पुलिस बल तैनात

किसानों द्वारा दी गई डेडलाइन का समय आज खत्म हो रहा है इसलिए आज कंडेला गांव (Kandela village) और आस-पास के किसान प्रदर्शन करते हुए हाइवे को जाम करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चढ़ूनी ने किसान आंदोलन को दी हवा! पानीपत से हजारों किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.