जींद: जिले के बिशंबर नगर में सागर नाम के युवक की तेजधार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर खर्ब, सीआईए स्टाफ और सिटी थाना प्रभारी रोहताश ढुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है.
मृतक के चेचेर भाई प्रवीण ने सिटी थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 वर्षीय सागर का एक साल पहले कॉलोनी के ही विजय के साथ झगड़ा हुआ था, लेकिन उस समय पंचायती तौर पर मामले को निपटा लिया गया था. उसने बताया कि सोमवार रात को सागर घर के सामने गली में बैठा था. इस दौरान विजय सागर को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया.
बाद में सूचना मिली कि सागर का स्कूल के पास विजय से झगड़ा हो गया. जब परिजन स्कूल के पास गए तो सागर के गर्दन से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. प्रवीण ने बताया कि एक साल पहले जब सागर का विजय के साथ झगड़ा हुआ था तब भी विजय ने सागर की गर्दन पर तेजधार हथियार से कई वार किए थे, लेकिन हमले में सागर बच गया था.
ये भी पढ़िए: सिरसा में बदमाशों ने दो लोगों को गोलियों से भूना, गांव के लोगों पर हत्या का आरोप
प्रवीण ने आरोप लगाया कि समझौता होने के बावजूद भी विजय सागर से रंजिश लिए था. सोमवार रात को विजय ने योजना बनाकर सागर को बुलाकर उसकी गर्दन पर दरांत से वार कर हत्या कर दी. शहर थाना प्रभारी रोहताश ढूल ने बताया कि पुरानी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है और फिलहाल विजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है.