जींद: जिले में बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करवाकर पटाखे बजाने पर दो बाइक चालकों का 10,000 और 16,000 रुपये का चालान कटा है. जींद के सफीदों कस्बे में शहर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. जिसके बाद नियमों की अवेहलना करने वालों पर कार्रवाई की गई.
इस ड्राइव के दौरान एक नाबालिग भी बाइक चलाता हुआ मिला. जिसपर पुलिस ने पहली बार चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन अगली बार परिजनों पर कार्रवाई की बात कही. शहर थाना प्रभारी ने परिजनों के लिए एडवाजरी जारी की है कि परिजन या तो बच्चों को समझाए नहीं तो अगली बार कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
मामले पर जब शहर के थाना प्रभारी रोहताश ढुल्ल से बात की गई तो उन्होंने दो टूक में परिजनों को सलाह दी है कि बच्चों को समझाए कि वो नियमों की अवहेलना ना करें अन्यथा अगली बार कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 शातिर चोर, दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
उन्होंने बताया कि कुछ लोग बुलेट बाइक का सायलेंसर बदलवाकर पटाखे बजाते हैं. जिससे बीमार और कमजोर आदमी को बड़ी तकलीफ होती है. उन्होंने बताया की एक बुलेट बाइक का 10 हज़ार और दूसरी बुलेट बाइक का 16 हज़ार का जुर्माना किया गया है.