ETV Bharat / state

जींद में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, डबल मर्डर केस में वांटेड बदमाश को लगी गोली - Jind Police Encounter

Jind Police Encounter : हरियाणा के जींद में पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जींद के गढ़ी गांव के पास ये मुठभेड़ हुई. पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जिसे सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक बदमाश को गोली लग गई. जबकि उसका दूसरा साथी कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया.

Jind Police Encounter Police Encounter with Miscreants Double Murder Wanted Haryana News
जींद में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 7:13 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.

डबल मर्डर केस में वांटेड था बदमाश : एसटीएफ रोहतक रेंज के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि जिस बदमाश संजय को गोली लगी है, वो सोनीपत के गोहाना में हुए डबल मर्डर में वांटेड था. वो सोनीपत के लाट गांव का रहने वाला है. उस पर कई और मामले में गोहाना सदर थाना में दर्ज हैं. वो लंबे अरसे से फरार चल रहा था. उसको गिरफ्तार करने पर 5 हजार का इनाम रखा गया था.

Jind Police Encounter with Miscreants Double Murder Wanted Arrested Haryana News
डबल मर्डर केस में वांटेड था बदमाश

सुराग के बाद किया गया पीछा : एसटीएफ की टीम को सुराग मिला था कि वो नरवाना के गढ़ी गांव में देखा गया है, जिसके बाद उसका पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम यहां पहुंची थी. बस स्टैंड के पास बदमाश संजय के साथ एक युवक बाइक पर जाता हुआ नज़र आया. एसटीएफ की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन संजय ने पुलिस पार्टी की तरफ गोली चला दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पिस्तौल और कारतूस बरामद : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली संजय को लगी और वो वहीं गिर पड़ा. इस बीच उसका दूसरा साथी नवीन जो कि रोहतक के चुलिनाया गांव का रहने वाला है, वो वहां से भागने में सफल रहा. दोनों बिना नंबर की बाइक पर सवार थे. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद कर लिया है. बदमाश को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार, 14 आपराधिक मामले दर्ज

जींद : हरियाणा के जींद में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.

डबल मर्डर केस में वांटेड था बदमाश : एसटीएफ रोहतक रेंज के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि जिस बदमाश संजय को गोली लगी है, वो सोनीपत के गोहाना में हुए डबल मर्डर में वांटेड था. वो सोनीपत के लाट गांव का रहने वाला है. उस पर कई और मामले में गोहाना सदर थाना में दर्ज हैं. वो लंबे अरसे से फरार चल रहा था. उसको गिरफ्तार करने पर 5 हजार का इनाम रखा गया था.

Jind Police Encounter with Miscreants Double Murder Wanted Arrested Haryana News
डबल मर्डर केस में वांटेड था बदमाश

सुराग के बाद किया गया पीछा : एसटीएफ की टीम को सुराग मिला था कि वो नरवाना के गढ़ी गांव में देखा गया है, जिसके बाद उसका पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम यहां पहुंची थी. बस स्टैंड के पास बदमाश संजय के साथ एक युवक बाइक पर जाता हुआ नज़र आया. एसटीएफ की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन संजय ने पुलिस पार्टी की तरफ गोली चला दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पिस्तौल और कारतूस बरामद : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली संजय को लगी और वो वहीं गिर पड़ा. इस बीच उसका दूसरा साथी नवीन जो कि रोहतक के चुलिनाया गांव का रहने वाला है, वो वहां से भागने में सफल रहा. दोनों बिना नंबर की बाइक पर सवार थे. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद कर लिया है. बदमाश को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार, 14 आपराधिक मामले दर्ज

Last Updated : Dec 27, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.