ETV Bharat / state

छात्रा पर अश्लील फब्तियां कस रहा था मनचला, जींद पुलिस ने सिखाया सबक

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 11:50 AM IST

छात्रा पर फब्तियां कसने पर जींद पुलिस ने मनचले की जमकर धुनाई की. जिसके बाद लड़की से माफी भी मंगवाई गई.

jind police beats young man
छात्रा पर अश्लील फब्तियां कस रहा था मनचला, जींद पुलिस ने की छित्तर परडे

जींद: कॉलेज की छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि आगे वो कभी भी किसी लड़की को छेड़ने की हिम्मत नहीं करेगा. महिला पुलिस ने मनचले की छित्तर परेड की और लड़की से माफी मंगवाई. उसके बाद लड़के के परिजनों को बुलाया और उनके सामने खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, बुधवार सुबह रूपगढ़, जीतगढ़, अहिरका से होते हुए जींद की तरफ आने वाली बस में रूपगढ़ गांव का एक मनचला युवक बस में बैठी एक छात्रा पर फब्तियां कसने लगा. गंदे कमेंट करने पर छात्रा ने उसे टोका, लेकिन वो नहीं माना. इस पर छात्रा बस में दूसरी जगह जाकर खड़ी हो गई. मनचला यही नहीं रुका. बस अड्डे पर उतरकर कॉलेज गेट तक छात्रा के पीछे-पीछे जा पहुंचा.

छात्रा पर अश्लील फब्तियां कस रहा था मनचला, जींद पुलिस ने की छित्तर परेड

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल से घर बैठे लें डॉक्टर की सलाह

इस पर छात्रा ने कॉलेज के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को पूरी बात बताई तो सिक्योरिटी गार्ड ने उस मनचले को धर दबोचा. कॉलेज के प्राध्यापक दिनेश भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया. जिसके बाद पीसीआर नंबर 4 मौके पर पहुंची और इसकी इंचार्ज एसआई सरोज ने मनचले की जमकर छित्तर परेड करवाई. सभी के सामने छात्रा से युवक ने माफी मांगी.

'मनचलों की नहीं बख्शा जाएगा'
एसआई सरोज ने कहा कि पिछले काफी दिनों से वो बीमार होने के कारण ड्यूटी पर नहीं आ पाई थीं. अब उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है. मनचलाें को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. अगर किसी छात्रा को कोई युवक या मनचला परेशान करता है तो वो बिना किसी झिझक के उन्हें बता सकती हैं.

जींद: कॉलेज की छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि आगे वो कभी भी किसी लड़की को छेड़ने की हिम्मत नहीं करेगा. महिला पुलिस ने मनचले की छित्तर परेड की और लड़की से माफी मंगवाई. उसके बाद लड़के के परिजनों को बुलाया और उनके सामने खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, बुधवार सुबह रूपगढ़, जीतगढ़, अहिरका से होते हुए जींद की तरफ आने वाली बस में रूपगढ़ गांव का एक मनचला युवक बस में बैठी एक छात्रा पर फब्तियां कसने लगा. गंदे कमेंट करने पर छात्रा ने उसे टोका, लेकिन वो नहीं माना. इस पर छात्रा बस में दूसरी जगह जाकर खड़ी हो गई. मनचला यही नहीं रुका. बस अड्डे पर उतरकर कॉलेज गेट तक छात्रा के पीछे-पीछे जा पहुंचा.

छात्रा पर अश्लील फब्तियां कस रहा था मनचला, जींद पुलिस ने की छित्तर परेड

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल से घर बैठे लें डॉक्टर की सलाह

इस पर छात्रा ने कॉलेज के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को पूरी बात बताई तो सिक्योरिटी गार्ड ने उस मनचले को धर दबोचा. कॉलेज के प्राध्यापक दिनेश भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया. जिसके बाद पीसीआर नंबर 4 मौके पर पहुंची और इसकी इंचार्ज एसआई सरोज ने मनचले की जमकर छित्तर परेड करवाई. सभी के सामने छात्रा से युवक ने माफी मांगी.

'मनचलों की नहीं बख्शा जाएगा'
एसआई सरोज ने कहा कि पिछले काफी दिनों से वो बीमार होने के कारण ड्यूटी पर नहीं आ पाई थीं. अब उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है. मनचलाें को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. अगर किसी छात्रा को कोई युवक या मनचला परेशान करता है तो वो बिना किसी झिझक के उन्हें बता सकती हैं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.