ETV Bharat / state

जल भराव से परेशान जींदवासियों ने दिया सड़क पर धरना

जींद के रेलवे रोड पर सड़क पर ठहरे पानी के बीचो-बीच तख्त बिछाकर लोग धरने पर बैठ गए. लोगों ने रोड जाम कर दिया. लोगों ने धरना देकर जींद की व्यवस्था के लिए प्रशासन और विधायक को जिम्मेदार ठहराया, विस्तार से पढ़ें-

jind people protest against water logging in city
जल भराव से परेशान जींदवासियों ने दिया सड़क पर धरना
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:59 PM IST

जींद: पानी निकासी के प्रबंध न होने के कारण जींद शहर की सड़कें नहर में तब्दील हो चुकी हैं. पानी की निकासी की शिकायत कर के थक चुके लोगों का संयम अब जवाब देने लगा है. जींद शहर के लोग अब सड़कों पर उतर कर मनोहर सरकार के प्रबंधन को कोसने लगे है.

जाम लगने की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इन लोगों ने कहा कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाते तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. सड़क पर भरे हुए इस पानी को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं बहुत समय से है.

स्थानीय निवासियों के ये हैं आरोप

बारिश और सीवरेज का पानी इस सड़क पर ठहरने का सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि इसके समाधान के लिए वह जिला के आला अधिकारियों के साथ-साथ सीएम विंडो तक में गुहार लगवा चुके हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.

वहीं जाम लगाकर सड़क पर बैठी महिलाओं ने कहा कि इस गंदे पानी की वजह से बीमारियां फैल रही हैं बच्चों को स्कूल जाने तक का रास्ता नहीं है. आते जाते समय बच्चों के जूते गीले हो जाते हैं जिससे हमारे बच्चे रोजाना बीमार हो रहे हैं. हम इसकी बहुत बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता इस सड़क पर रोजाना हादसे होते रहते हैं क्योंकि इस पानी के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे जो दिखाई नहीं देते.

जिम्मेदारान का वही रटा-रटाया जवाब

अधिकारियों की इस लापरवाह कार्यशैली को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लोग विधायक से इस्तीफा देने तक की मांग कर चुके हैं. वहीं इन समस्याओं को लेकर विधायक और स्थानीय प्रशासन का रटा रटाया जवाब है कि सीवरेज के लिए नई लाइन डाली जा रही है और सड़क पर निर्माण कार्य जारी है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी जानें- नूंह: बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

जींद: पानी निकासी के प्रबंध न होने के कारण जींद शहर की सड़कें नहर में तब्दील हो चुकी हैं. पानी की निकासी की शिकायत कर के थक चुके लोगों का संयम अब जवाब देने लगा है. जींद शहर के लोग अब सड़कों पर उतर कर मनोहर सरकार के प्रबंधन को कोसने लगे है.

जाम लगने की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इन लोगों ने कहा कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाते तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. सड़क पर भरे हुए इस पानी को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं बहुत समय से है.

स्थानीय निवासियों के ये हैं आरोप

बारिश और सीवरेज का पानी इस सड़क पर ठहरने का सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि इसके समाधान के लिए वह जिला के आला अधिकारियों के साथ-साथ सीएम विंडो तक में गुहार लगवा चुके हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.

वहीं जाम लगाकर सड़क पर बैठी महिलाओं ने कहा कि इस गंदे पानी की वजह से बीमारियां फैल रही हैं बच्चों को स्कूल जाने तक का रास्ता नहीं है. आते जाते समय बच्चों के जूते गीले हो जाते हैं जिससे हमारे बच्चे रोजाना बीमार हो रहे हैं. हम इसकी बहुत बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता इस सड़क पर रोजाना हादसे होते रहते हैं क्योंकि इस पानी के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे जो दिखाई नहीं देते.

जिम्मेदारान का वही रटा-रटाया जवाब

अधिकारियों की इस लापरवाह कार्यशैली को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लोग विधायक से इस्तीफा देने तक की मांग कर चुके हैं. वहीं इन समस्याओं को लेकर विधायक और स्थानीय प्रशासन का रटा रटाया जवाब है कि सीवरेज के लिए नई लाइन डाली जा रही है और सड़क पर निर्माण कार्य जारी है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी जानें- नूंह: बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.