जींद: जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 172 पर जा पहुंचा हैं. इसके अलावा कुल एक्टिव केसों की संख्या भी 27 हो गई है. कोरोना संक्रमण के कारण 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं. वहीं 138 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं.
एक दिन में आए कोरोना के 14 नए मामले
शुक्रवार को जींद जिले में कोरोना के जो 14 मामले सामने आए हैं. उनमें आजाद नगर नरवाना से एक, पिंडारा से एक, गांधी नगर जींद से दो, विवेकानंद नगर जींद से एक, धड़ौली से एक, जुलाना से तीन, ढाठरथ से चार, पटेल नगर नरवाना से एक केस शामिल हैं. इनमें दो लोगों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
सीएमओ डॉ मनजीत ने बताया कि इनमें से धड़ौली का युवक दुबई से वापस लौटा था. छह लोग परिवार के ही कोरोना संक्रमित सदस्य के संपर्क में आने पर संक्रमित हुए हैं. गांधी नगर की महिला को बुखार की शिकायत आने पर उसने कोरोना का सैंपल दिया था. फिलहाल सभी की हिस्ट्री ट्रेस की जा रही हैं.
ये भी पढे़ं- कोरोना काल में भी जारी महिलाओं की न्याय की लड़ाई, वन स्टॉप केंद्र में 60 केसों का समाधान