जींद: लगातार लोग अब जेजेपी के खिलाफ आवाज उठाते नजर आ रहे हैं. पहले नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम बगावत तेवर में नजर आए. इनके बाद अब जेजेपी के जींद हल्का के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिभु जिंदल के निलबंन पर समस्त कार्यकारिणी ने त्यागपत्र देने का दावा किया है. शिभु जिंदल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
शिभु जिंदल ने की प्रेस कॉन्प्रेंस
व्यापारी नेता रहे शिभु ने कहा कि उनका निलबंन पार्टी ने गलत किया है. उनके निलबंन के विरोध में व्यापार प्रकोष्ठ की समस्त कार्यकारीणी ने अपने त्याग पत्र उन्हे सौंप दिए है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनका निलंबन रद्द नहीं किया गया तो वें भी पार्टी से अपना त्याग पत्र दे देंगे.
साथ ही शिभु जिंदल ने पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ लोग उनके बेहतर कार्य से खुश नहीं थे और इन्हीं कारणों से उनका निलबंन हुआ है. जो कभी पार्टी के लिए कार्य नहीं करते थे अथवा उसकी खिलाफत करते थे आज वें पार्टी कार्यालय में रहते हैं.
जानें क्यों शिभु को किया गया निलंबित
बता दें कि जजपा के जिला प्रधान कृष्ण राठी ने अनुशासन हीनता के चलते पार्टी में व्यापार प्रकोष्ठ के हलका प्रधान शिभु जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया. राठी ने कहा था कि शिभु जिंदल ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर पार्टी संगठन के खिलाफ काम किया.
ये भी पढ़ें:- 'बिजली निगम में होगा बड़ा बदलाव, अब पूरे हरियाणा में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर'
इससे पहले भी शिभु जिंदल ने कई बार पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लिया है. पार्टी में अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके चलते जिला प्रधान ने पार्टी हाईकमान के आदेशों पर शिभु जिंदल को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है.