जींद: नरवाना खंड के गांव गुरथली में रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
गुरथली गांव के रहने वाले राजेश ने गुरुवार को सदर थाना नरवाना पुलिस को शिकायत दी थी. इस शिकायत में उसने बताया कि उसका भाई राकेश उर्फ रॉकी हथो में शराब की दुकान पर काम करता था. उसकी उम्र 21 साल थी. उसके भाई की दोस्ती गांव गुरथली निवासी रिकलू, जगतार, सेठी, गुरजोत और एक अन्य के साथ थी.
शिकायतकर्ता के मुताबिक एक सप्ताह पहले उसके भाई को सभी ने जातिसूचक गालियां दी थी. पहले पंचायती तौर पर इस मामले में समझौता हो गया था. रंजिश के चलते 20 दिसंबर को गांव के दादाखेड़ा के पास रिकलू और उसके दोस्तों ने उसके भाई पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गए.
उसके भाई को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया. डॉक्टरों ने उसके भाई की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन घरवाले हिसार के निजी अस्पताल ले आए. जहां उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई. पुलिस ने राजेश की शिकायत पर गांव गुरथली निवासी रिकलू, जगतार, सेठी, गुरजोत और एक अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Murder In Jind: जींद में ममता शर्मसार! मां ने 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची खौफनाक साजिश
ये भी पढ़ें- जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल
ये भी पढ़ें- हरियाणा में झगड़े के बाद बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर कमरे में जाकर की आत्महत्या