ETV Bharat / state

जींद में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ सामने आए 14 कोरोना पॉजिटिव केस

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:38 AM IST

सोमवार को जींद जिले से 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 27 हो गई है. 14 में से 13 कोरोना मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

jind coronavirus update
jind coronavirus update

जींद: जिले में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को तो एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद जींद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 27 हो गई है.

सोमवार को जो 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वो सभी जींद, जुलाना, नरवाना, सफीदो और गांव से हैं, जिनमें से एक विचाराधीन बंदी भी है. जींद जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइंस के अनुसार पीजीआई भेजने की बजाए घर पर ही होम आइसोलेट किया है.

पीजीआई में क्षमता से अधिक मरीज होने के चलते वहां इन मरीजों को दाखिल नहीं किया. स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ जेल में बंद आरोपी को पीजीआई रोहतक में दाखिल किया है, जबकि दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोई लक्षण नहीं होने के चलते उनको होम आइसोलेट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग उन्हें घर पर ही दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है.

हरियाणा में सोमवार को मिले 406 नए कोरोना संक्रमित, 11 की मौत

गौरतलब है कि हरियाणा में सोमवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 406 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4854 पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 39 हो गया है. राज्य में 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट और 20 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

जींद: जिले में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को तो एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद जींद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 27 हो गई है.

सोमवार को जो 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वो सभी जींद, जुलाना, नरवाना, सफीदो और गांव से हैं, जिनमें से एक विचाराधीन बंदी भी है. जींद जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइंस के अनुसार पीजीआई भेजने की बजाए घर पर ही होम आइसोलेट किया है.

पीजीआई में क्षमता से अधिक मरीज होने के चलते वहां इन मरीजों को दाखिल नहीं किया. स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ जेल में बंद आरोपी को पीजीआई रोहतक में दाखिल किया है, जबकि दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कोई लक्षण नहीं होने के चलते उनको होम आइसोलेट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग उन्हें घर पर ही दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है.

हरियाणा में सोमवार को मिले 406 नए कोरोना संक्रमित, 11 की मौत

गौरतलब है कि हरियाणा में सोमवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 406 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4854 पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 39 हो गया है. राज्य में 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट और 20 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.