ETV Bharat / state

सैंपलिंग बढ़ी तो जींद में बढ़ने लगा कोरोना का आंकड़ा, मिले 33 नए केस - जींद कोरोना एक्टिव केस

जींद में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को सबसे ज्यादा 61 केस मिलने के बाद शुक्रवार को भी जिले से 33 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

jind corona update news
सैंपलिंग बढ़ी तो जींद में बढ़ने लगा कोरोना का आंकड़ा, मिले 33 नए केस
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:53 AM IST

जींद: जिले में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ते ही कोरोना मरीजों का बढ़ना शुरू हो गया है. जिले में गुरुवार को जहां अबतक के सबसे ज्यादा 61 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को भी जींद से 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

गुरुवार को कोरोना से जींद में दो लोगों की मौत भी हुई. इनमें एक एसपी कार्यालय का स्टेनो सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह और ढाठरथ गांव के ब्रह्मानंद आश्रम का साधु गुलशन गिरि शामिल हैं. जिले में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

सैंपलिंग बढ़ी तो जींद में बढ़ने लगा कोरोना का आंकड़ा, मिले 33 नए केस

एसपी कार्यालय का स्टेनो उमेद सिंह रोहतक में रहता था और रोजाना बस से ड्यूटी आया जाया करता था. पिछले गुरुवार को किडनी और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद से वो कार्यालय नहीं आया था. इसके बाद उसे मंगलवार को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया. जहां बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी पीजीआई में मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: शुक्रवार को मिले 1298 नए मरीज, 15 लोगों की गई जान

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में गुरुवार को कोरोना के कुल 61 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. वहीं शुक्रवार को 33 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सैंपलिंग ज्यादा हो रही है. जिस वजह से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा में 1298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60,596 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद 115, पानीपत 104, हिसार, करनाल और सोनीपत में 100-100 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,225 है.

जींद: जिले में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ते ही कोरोना मरीजों का बढ़ना शुरू हो गया है. जिले में गुरुवार को जहां अबतक के सबसे ज्यादा 61 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को भी जींद से 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

गुरुवार को कोरोना से जींद में दो लोगों की मौत भी हुई. इनमें एक एसपी कार्यालय का स्टेनो सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह और ढाठरथ गांव के ब्रह्मानंद आश्रम का साधु गुलशन गिरि शामिल हैं. जिले में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

सैंपलिंग बढ़ी तो जींद में बढ़ने लगा कोरोना का आंकड़ा, मिले 33 नए केस

एसपी कार्यालय का स्टेनो उमेद सिंह रोहतक में रहता था और रोजाना बस से ड्यूटी आया जाया करता था. पिछले गुरुवार को किडनी और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद से वो कार्यालय नहीं आया था. इसके बाद उसे मंगलवार को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया. जहां बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी पीजीआई में मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: शुक्रवार को मिले 1298 नए मरीज, 15 लोगों की गई जान

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि जिले में गुरुवार को कोरोना के कुल 61 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. वहीं शुक्रवार को 33 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सैंपलिंग ज्यादा हो रही है. जिस वजह से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा में 1298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60,596 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद 115, पानीपत 104, हिसार, करनाल और सोनीपत में 100-100 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,225 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.