जींद: इनेलो के जिला प्रधान राम फल कुंडू ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. इस बजट में किसी विशेष वर्ग या क्षेत्र के लिए कुछ नया नहीं दिया. यह बजट सरकारी विभागों में होने वाले प्रति वर्ष के काम को बता कर लोगों के साथ धोखा किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बजट में आम जनता को सरकार ने कोई राहत नहीं दी है. घरेलू कुटीर उद्योग और कृषि पर आधारित प्रदेश स्तरीय उद्योगों के लिए कोई भी राशि आवंटित नहीं की गई है. इसके उल्टा सरकार ने हर क्षेत्र में बजट पिछले वर्ष से कम करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- APMC एक्ट में बनी कमेटी से किरण चौधरी ने नाम लिया वापिस, बताई वजह
बिजली पर अनुदान ट्रांसपोर्ट पब्लिक हेल्थ शिक्षा व स्वास्थ्य को सरकार ने बजट कम किया है. सरकार ने 58 हज़ार 314 करोड़ रुपये कर्जा लेना निर्धारित किया है, जबकि पूरे प्रदेश पर 2 लाख 43 हज़ार करोड़ रुपये पहले ही कर्जा है.