जींद: जुलाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि जुलाना क्षेत्र में डॉक्टरी का अवैध रूप से कारोबार करने वाले लगातार बढ़ रहे हैं. हरियाणा सीएम विंडो के पास भी एक शिकायत पहुंची जिस पर करवाई करते हुए सीएमओ कार्यालय की एक टीम पुलिस के साथ मिलकर जुलाना के मेहरड़ा गांव पहुंची.
झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड
यहां उन्होंने झोलाछाप डाक्टर की दुकान पर रेड की, जहां टीम ने उसे अवैध रूप से एलोपैथी दवाइयों का कारोबार करते हुए पकड़ा. टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान से सारी दवाई और डॉक्टरी में प्रयोग होने वाले उपकरण अपने कब्जे में लिए और सील कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- करनाल: रसूखदारों के अवैध कब्जे पर मेहरबान नगर निगम? गरीबों के आशियाने पर चलाया 'पीला पंजा'
टीम ने डॉक्टर के खिलाफ अवैध रूप से प्रेक्टिस करने का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत भी पुलिस को दी है. जांच टीम में शामिल मेडिकल ऑफिसर्स का कहना है कि जब यहां रेड की गई तो डॉक्टर से उनकी डिग्री के बारे में पूछा तो वो एलोपैथिक की प्रैक्टिस करने बारे कोई कागजात पेश नहीं कर पाया.
उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ने डिप्लोमा दिखाया है उसे हरियाणा में प्रैक्टिस के लिए पूर्ण रूप से मान्य नहीं माना. जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी गई दवाइयों को और उनके उपकरणों को कब्जे में लेकर सील कर दिया है.
झोलाछाप पर हुआ मामला दर्ज
वहीं इस मामले पर जुलाना के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएमओ कार्यालय की तरफ से एक टीम के साथ रेड की है. टीम ने अवैध रूप से कारोबार करने वाले व्यक्ति को उसके दवाइयों और सामान सहित पकड़ा है, सीएमओ टीम की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.