ETV Bharat / state

पूरे हरियाणा में कोहरे का कहर जारी, जींद में चार लोगों की मौत, घने धुंध के कारण कई ट्रेन लेट - अंबाला न्यूज

Haryana weather report: हरियाणा में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. घने कोहरे और शीतलहर का डबल अटैल लोगों को परेशान किये हुए है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

Haryana weather report
हरियाणा में कोहरे का कहर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 7:11 PM IST

जींद/अंबाला/भिवानी: हरियाणा में ठंड का सितम जारी है. घना कोहरा लगातार छाया रह रहा है. घने कोहरे के कारण बहुत सारी ट्रेन लेट चल रही है. वहीं सड़कों पर भी गाड़ियां धीमी रफ्तार में चल रही है.

जींद में कोहरे का कहर: जींद में कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गयी है. मजबूरन सड़क पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं. पुलिस ने भी वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है. उचाना एसएचओ बलवान सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के कारण कुछ दिखाई नही दे रहा. बेवजह बाहर न निकले ,स्पीड कम रखें क्योंकि एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है. ताममान की बात की जाए तो पारा लुढ़क कर 4 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ठंड से मुक्ति के आसार नहीं दिख रहे हैं.

कोहरे के कारण जींद में चार की मौत: जींद जिले में कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बीती रात और आज सुबह जींद के अलग अलग इलाके में दुर्घटना घटी. सम्बन्धित थाना की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अंबाला में भी घना धुंध: अंबाला में आज सीजन की सबसे ज्यादा धुंध पड़ी जिसके चलते विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गयी. घने कोहरे के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 13 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. धुंध और ठंड के कारण लेट होने वाली ट्रेन की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हावड़ा से कालका जाने वाली हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट से चल रही है. पुणे से जम्मू तवी 9 घंटे, टाटा नगर से अमृतसर जालियांबाग एक्सप्रेस 7 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे, अंबाला से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन 2 घंटे, फजुल्का से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 1 घंटा, जम्मू से भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे, जम्मू तवी से जैसलमेर शालीमार ट्रेन 2 घंटे, जम्मू से पुणे झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.

भिवानी में बीस जनवरी तक स्कूल बंद: अत्यधिक सर्दी के कारण भिवानी जिला में सभी सरकारी और नीजि स्कूलों में कक्षा पांचवीं तक 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा. मौलिक शिक्षा विभाग और उपायुक्त नरेश नरेश नरवाल के निर्देशों पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.

ये भी पढ़ें: भीषण ठंड से कांप रहा हरियाणा, इंसानों के साथ बेजुबान भी हो रहे परेशान

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

जींद/अंबाला/भिवानी: हरियाणा में ठंड का सितम जारी है. घना कोहरा लगातार छाया रह रहा है. घने कोहरे के कारण बहुत सारी ट्रेन लेट चल रही है. वहीं सड़कों पर भी गाड़ियां धीमी रफ्तार में चल रही है.

जींद में कोहरे का कहर: जींद में कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गयी है. मजबूरन सड़क पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं. पुलिस ने भी वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है. उचाना एसएचओ बलवान सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के कारण कुछ दिखाई नही दे रहा. बेवजह बाहर न निकले ,स्पीड कम रखें क्योंकि एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है. ताममान की बात की जाए तो पारा लुढ़क कर 4 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ठंड से मुक्ति के आसार नहीं दिख रहे हैं.

कोहरे के कारण जींद में चार की मौत: जींद जिले में कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बीती रात और आज सुबह जींद के अलग अलग इलाके में दुर्घटना घटी. सम्बन्धित थाना की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अंबाला में भी घना धुंध: अंबाला में आज सीजन की सबसे ज्यादा धुंध पड़ी जिसके चलते विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गयी. घने कोहरे के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 13 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. धुंध और ठंड के कारण लेट होने वाली ट्रेन की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हावड़ा से कालका जाने वाली हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट से चल रही है. पुणे से जम्मू तवी 9 घंटे, टाटा नगर से अमृतसर जालियांबाग एक्सप्रेस 7 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे, अंबाला से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन 2 घंटे, फजुल्का से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 1 घंटा, जम्मू से भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे, जम्मू तवी से जैसलमेर शालीमार ट्रेन 2 घंटे, जम्मू से पुणे झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.

भिवानी में बीस जनवरी तक स्कूल बंद: अत्यधिक सर्दी के कारण भिवानी जिला में सभी सरकारी और नीजि स्कूलों में कक्षा पांचवीं तक 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा. मौलिक शिक्षा विभाग और उपायुक्त नरेश नरेश नरवाल के निर्देशों पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.

ये भी पढ़ें: भीषण ठंड से कांप रहा हरियाणा, इंसानों के साथ बेजुबान भी हो रहे परेशान

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

Last Updated : Jan 17, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.