जींद: मंगलवार को हुई मानसून (Haryana Monsoon Update) की पहली बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे. बारिश होने के बाद नरमा और धान की फसलों को लगाने की तैयारी तेज हो चुकी हैं. ज्यादातर किसान धान की फसल लगाने को लेकर खेतों को तैयार कर रहे हैं. खेत को तैयार करने को लिए पानी की जरूरत पड़ती है. बारिश नहीं होने से तापमान भी लगातार बढ़ रहा था.
किसानों के मुताबिक ज्यादा तापमान के चलते बिजली के कट भी बढ़ रहे थे. बिजली के कट बढ़ने से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए काफी परेशानी हो रही थी. अब बारिश (Rain In Haryana) आने के बाद किसानों की परेशानी दूर हो गई है. बारिश के बाद किसानों के खेत धान की फसल लगाने के लिए तैयार हो चुके हैं. किसान सुरेश और राजेश ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि कुछ जगह किसानों ने धान की रोपाई कर दी है.
ये भी पढ़ें- Haryana Monsoon Update: आज फिर होगी झमाझम बारिश, जानें कब तक एक्टिव रहेगा मानसून
किसानों ने कहा कि पानी की कमी होने के चलते खेतों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थी. अब बारिश की वजह से खेतों में पर्याप्त पानी है. जिससे किसानों के चेहरे की लकीरें खत्म हो गई हैं. इस बारिश से धान की नर्सरी को भी फायदा हुआ है. वहीं कपास की खेती करने वालों किसानों ने कहा कि कपास की इस बारिश से कपास की फसल को नया जीवनदान मिला है. किसानों ने कहा कि सब्जी, नरमा व धान की फसलों में पिछले कई दिनों से पानी की जरूरत महसूस की जा रही थी. बरसात ना होने से बिजली आपूर्ति भी कम थी. अब बिजली की कमी भी पूरी हो गई है और फसलों को प्राकृतिक तरीके से पानी मिल गया है.