जींद: एक बार फिर किसानों ने जींद के बद्दोवाल टोल पर कब्जा (jind toll farmers protest) लिया है. नरवाना में किसानों और ग्रामीणों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर स्थित बद्दोवाल टोल प्लाजा को सोमवार को फिर से वाहनों के लिए फ्री करा दिया. किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद करीब 10 दिन पहले ही इस टोल को शुरू किया गया था. टोल से जुड़ी मांगों को लेकर ग्रामीण अब विरोध में उतरे हैं. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में लगी है.
बता दें कि, बद्दोवाल टोल चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर नरवाना क्षेत्र में है. सोमवार को आसपास के गांवों के ग्रामीणों और किसानों ने टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों के यहां पहुंचने पर टोल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने टोल के सभी गेट खोल दिए और गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूली रोक दी. टोल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोल कमेटी से बातचीत शुरू की.
ये भी पढ़ें- किसान आंदलोन में शामिल कई संगठनों ने राजनीतिक मोर्चा संभाला, SKM ने बनाई दूरी
दरअसल ग्रामीणों और किसानों की मांग है कि टोल के 14 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों काे टोल फ्री सुविधा दी जाए. जींद के वाहनों का कागजातों के आधार पर आधा टोल टैक्स लिया जाए. अगर कोई चालक गलती से फास्ट टैग की लाइन में आ जाता है तो उससे दोगुना टोल न वसूल कर कैश लाइन के अनुसार टोल लिया जाए. खबर लिखे जाने तक टोल फ्री ही रहा और पुलिस किसानों को समझाने में लगी थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP