जींद: पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के हाडवा गांव में रविवार शाम पुलिस ने एक पशु व्यापारी के घर छापा मारा. छापेमारी की कार्रवाई एएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हुई. कार्रवाई के दौरान पशु व्यापारी के घर से करोड़ों की पुरानी करेंसी बरामद की गई (Old currency recovered Cattle trader House In Jind) है. पुलिस ने आरोपी के घर से रंगीन फोटोस्टेट की बड़ी मशीन, नोट कटर, सफेद कागज व विशेष प्रकार की स्याही के डिब्बे भी बरामद किए हैं.
हालांकि पुलिस अभी तक जांच कर रही है कि यह नोट असली हैं या फिर इन्हें पूरा मशीन के जरिए छापा गया है. पुलिस आधिकारिक रूप से अभी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब आठ करोड़ के पुराने नोट बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इन चारों की शिनाख्त नवदीप, मासकीन, भारतभूषण के रुप में हुई है. चारों आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.
एएसपी कुलदीप सिंह के अनुसार देर शाम हमें सूचना मिली थी कि हाड़वा गांव में पूर्व सरपंच संजय के घर बड़ी मात्रा में पुरानी करेंसी रखी हुई है. सूचना के बाद तुरंत नायब तहसीलदार लोकेश सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाया गया. उसके बाद उनकी निगरानी में पुलिस आरोपी के घर छापामारी करने के लिए पहुंची. पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो यहां पर एक-एक हजार के पुरानी करेंसी के नोटों से भरे तीन बड़े बैग, तीन कट्टे, दो लिफाफे मिले.
पुलिस ने संजय के मकान से एक रंगीन फोटोस्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल और डिब्बे में नोट छपाई में प्रयोग होने वाली स्याही बरामद की है. एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि संजय सहित अन्य लोग भी पशु व्यापारी हैं. पुरानी करेंसी रखने का उद्देश्य क्या था और घर में रंगीन प्रिंटर के अलावा सफेद कागज, रोल व स्याही को क्यों रखा हुआ था. इन तमाम पहलुओं की जांच पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस कर रही है. हालांकि पुलिस ने बरामद करेंसी की संख्या के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है. रुपयों की गिनती के लिए पिल्लूखेड़ा थाने में मशीन मंगवाई गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP