ETV Bharat / state

उचाना हलके से जेजेपी उम्मीदवार होंगे दुष्यंत चौटाला: नैना चौटाला

नैना चौटाला ने कहा कि उचाना दुष्यंत चौटाला की कर्म भूमि है और वो उचाना हलके से जेजेपी के उम्मीदवार होंगे.

उचाना हलके जेजेपी उम्मीदवार होंगे दुष्यंत: नैना चौटाला
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 8:25 PM IST

जींदः 22 सितंबर को रोहतक में जेजेपी द्वारा आयोजित स्व. देवीलाल की जयंती पर सम्मान समारोह को लेकर पूर्व विधायक नैना चौटाला ने जींद के उचाना हलके के झील, घसो, सफा खेड़ी, तारखा और करसिंधु गांव के दौरे किए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं ग्रामीण जनसभा में उचाना हलके से जेजेपी उम्मीदवार को लेकर लोगों द्वारा सवाल पूछे जाने पर नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ही उचाना हलके से जेजेपी के उम्मीदवार होंगे.

क्लिक कर देखें नैना चौटाला ने दुष्यंत को लेकर क्या कहा

'बुरे दौर में यहां के लोगों ने दुष्यंत का दिया साथ'
नैना चौटाला ने कहा कि उचाना दुष्यंत चौटाला की कर्म भूमि है. यहां के लोगों ने बुरे दौर में दुष्यंत का साथ दिया है उसका अहसान कभी हमारा परिवार चुका नहीं सकता है. यहां के लोगों ने हर बार राजनीतिक ताकत देने का काम किया है.

'जनता बीजेपी को सत्ता से करेगी बाहर'
बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि इस बार प्रदेश के लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. नैना चौटाला ने कहा कि महिला उम्मीदवार को जेजेपी चुनाव में प्राथमिकता देगी. सात उम्मीदवार जो घोषित किए है उनमें एक महिला है, लोकसभा के सात उम्मीदवारों में से भी एक महिला को टिकट दी थी. बसपा से गठबंधन टूटने पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि गठबंधन के टूटने से कोई नुकसान जेजेपी को नहीं हुआ है.

'बेरोजगारी में नंबर-1 बना हरियाणा'
नैना चौटाला ने कहा कि जितने महिलाओं पर अत्याचार अब हो रहे है इतने किसी सरकार में नहीं हुए है. आज चाहे कोई धरने दे, प्रदर्शन करें. लेकिन यह सरकार किसी की सुनने वाली नहीं है. आज प्रदेश विकास में नहीं बल्कि बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है. डी ग्रुप की भर्तियों पर खुद की पीठ सरकार थपथपा रही है जबकि ग्रुप डी की नौकरी तो डीसी भी लगा सकता है. ये कोई बड़ी बात नहीं है.

जींदः 22 सितंबर को रोहतक में जेजेपी द्वारा आयोजित स्व. देवीलाल की जयंती पर सम्मान समारोह को लेकर पूर्व विधायक नैना चौटाला ने जींद के उचाना हलके के झील, घसो, सफा खेड़ी, तारखा और करसिंधु गांव के दौरे किए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं ग्रामीण जनसभा में उचाना हलके से जेजेपी उम्मीदवार को लेकर लोगों द्वारा सवाल पूछे जाने पर नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ही उचाना हलके से जेजेपी के उम्मीदवार होंगे.

क्लिक कर देखें नैना चौटाला ने दुष्यंत को लेकर क्या कहा

'बुरे दौर में यहां के लोगों ने दुष्यंत का दिया साथ'
नैना चौटाला ने कहा कि उचाना दुष्यंत चौटाला की कर्म भूमि है. यहां के लोगों ने बुरे दौर में दुष्यंत का साथ दिया है उसका अहसान कभी हमारा परिवार चुका नहीं सकता है. यहां के लोगों ने हर बार राजनीतिक ताकत देने का काम किया है.

'जनता बीजेपी को सत्ता से करेगी बाहर'
बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि इस बार प्रदेश के लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. नैना चौटाला ने कहा कि महिला उम्मीदवार को जेजेपी चुनाव में प्राथमिकता देगी. सात उम्मीदवार जो घोषित किए है उनमें एक महिला है, लोकसभा के सात उम्मीदवारों में से भी एक महिला को टिकट दी थी. बसपा से गठबंधन टूटने पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि गठबंधन के टूटने से कोई नुकसान जेजेपी को नहीं हुआ है.

'बेरोजगारी में नंबर-1 बना हरियाणा'
नैना चौटाला ने कहा कि जितने महिलाओं पर अत्याचार अब हो रहे है इतने किसी सरकार में नहीं हुए है. आज चाहे कोई धरने दे, प्रदर्शन करें. लेकिन यह सरकार किसी की सुनने वाली नहीं है. आज प्रदेश विकास में नहीं बल्कि बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है. डी ग्रुप की भर्तियों पर खुद की पीठ सरकार थपथपा रही है जबकि ग्रुप डी की नौकरी तो डीसी भी लगा सकता है. ये कोई बड़ी बात नहीं है.

Intro:नरवाना से गुलशन चावला की रिपोर्ट

हेड लाइन। उचाना से दुष्यंत चौटाला होंगे जेजेपी उम्मीदवार,
भाजपा के शासनकाल में बढ़े महिलाओं पर अत्याचार,
आज प्रदेश बेरोजगारी में है नंबर वन: नैना चौटाला
एंकर। : 22 सितंबर को रोहतक में जेजेपी द्वारा आयोजित स्व. देवीलाल की जयंती पर सम्मान समारोह को लेकर पूर्व विधायक नैना चौटाला ने उचाना हलके के गांव के दौरे किए। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण जनसभा मेें उचाना हलके से जेजेपी उम्मीदवार को लेकर लोगों द्वारा पूछे जाने पर नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ही उचाना हलके से जेजेपी के उम्मीदवार होंगे। ये दुष्यंत चौटाला की कर्म भूमि है यहां के लोगों ने जो राजनीति के बुरे दौर में साथ दिया है उसका अहसान कभी हमारा परिवार चुका नहीं सकता है। यहां के लोगों ने हर बार राजनीति ताकत देने का काम किया है।


बइट। भाजपा के इस बार 75 पार के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश के लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। नैना चौटाला ने कहा कि महिला उम्मीदवार को जेजेपी चुनाव में प्राथमिकता देगी। सात उम्मीदवार जो घोषित किए है उनमें एक महिला है, लोकसभा के सात उम्मीदवारों में से भी एक महिला को टिकट दी थी।


Body:बसपा से गठबंधन टूटने पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि गठबंधन के टूटने से कोई नुकसान जेजेपी को नहीं हुआ है।

बाईट। नैना चौटाला ने कहा कि जितने महिलाओं पर अत्याचार अब हो रहे है इतने किसी सरकार में नहीं हुए है। आज चाहे कोई धरने दे, प्रदर्शन करें लेकिन यह सरकार किसी की सुनने वाली नहीं है। आज प्रदेश विकास में नहीं बल्कि बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है।

। Conclusion:हरियाणा नम्बर वन बना महिलाओ पर अत्याचार करने में
Last Updated : Sep 19, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.