ETV Bharat / state

29 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन करेंगे हरियाणा के डॉक्टर्स, इन मांगों को लेकर रोष - जींद डॉक्टरों की हड़ताल

Doctors strike in Haryana: हरियाणा के डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो 29 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन करेंगे. अभी तक डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद कर प्रदर्शन किया था.

Doctors strike in Haryana
Doctors strike in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 9:34 AM IST

29 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन करेंगे हरियाणा के डॉक्टर्स

जींद/फरीदाबाद: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. 27 दिसंबर को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान इमरजेंसी और पोस्टमार्टम की सेवाएं जारी रही. डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगे लंबित पड़ी हुई हैं. जिसको लेकर वो कई बार सरकार को चेतावनी दे चुके हैं. बावजूद अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है.

इन्हीं मांगों को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल का फैसला किया है. डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 29 दिसंबर को इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. बुधवार को जींद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने ओपीडी बंद कर हड़ताल रखी. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा गया.

वहीं फरीदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश के अंदर 10000 डॉक्टरों की जरूरत है. वर्तमान में प्रदेश के अंदर महज ढाई हजार डॉक्टर ही काम कर रहे हैं. ऐसे में ना तो डॉक्टर सही ढंग से मरीज को देख सकते हैं और ना ही उन्हें सही से दवाई दे सकते हैं. डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश के अंदर करीब 3000 से ज्यादा स्पेशलिस्ट की जरूरत है, परंतु प्रदेश के अंदर अभी की स्थिति में महज 500 से 700 ही स्पेशलिस्ट मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि हर जगह पर स्पेशलिस्ट और डॉक्टरों की कमी नजर आ रही है. जिसके चलते आम गरीब लोगों को पर्याप्त मात्रा में इलाज नहीं मिल पाता. इन्हीं मांगों को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो 29 दिसंबर को प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की स्ट्राइक से मरीज दिखे परेशान, ओपीडी बंद रहने से नहीं मिला इलाज

ये भी पढ़ें- सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर भड़के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्ट्राइक को बताया नाजायज

29 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन करेंगे हरियाणा के डॉक्टर्स

जींद/फरीदाबाद: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. 27 दिसंबर को सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान इमरजेंसी और पोस्टमार्टम की सेवाएं जारी रही. डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगे लंबित पड़ी हुई हैं. जिसको लेकर वो कई बार सरकार को चेतावनी दे चुके हैं. बावजूद अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना है.

इन्हीं मांगों को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल का फैसला किया है. डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 29 दिसंबर को इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. बुधवार को जींद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने ओपीडी बंद कर हड़ताल रखी. इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा गया.

वहीं फरीदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश के अंदर 10000 डॉक्टरों की जरूरत है. वर्तमान में प्रदेश के अंदर महज ढाई हजार डॉक्टर ही काम कर रहे हैं. ऐसे में ना तो डॉक्टर सही ढंग से मरीज को देख सकते हैं और ना ही उन्हें सही से दवाई दे सकते हैं. डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश के अंदर करीब 3000 से ज्यादा स्पेशलिस्ट की जरूरत है, परंतु प्रदेश के अंदर अभी की स्थिति में महज 500 से 700 ही स्पेशलिस्ट मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि हर जगह पर स्पेशलिस्ट और डॉक्टरों की कमी नजर आ रही है. जिसके चलते आम गरीब लोगों को पर्याप्त मात्रा में इलाज नहीं मिल पाता. इन्हीं मांगों को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो 29 दिसंबर को प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की स्ट्राइक से मरीज दिखे परेशान, ओपीडी बंद रहने से नहीं मिला इलाज

ये भी पढ़ें- सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर भड़के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्ट्राइक को बताया नाजायज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.