जींद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को 8 जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करेंगे. ये सम्मान समारोह जींद के लघु सचिवालय परिसर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 40 महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा.
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने ये जानकारी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोन्धित करते हुए दी. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की डयूटियां निर्धारित की और जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह को कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भिवानी, चरखी दादरी, जींद, हिसार, फतेहबाद, झज्जर, कैथल तथा सिरसा जिले की उन महिला पंचों, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद की 40 सदस्यों को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर अहम भूमिका निभाई है.
उपायुक्त ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद में ही पंचायती राज संस्थाओं की उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देने की घोषणा की थी. इस घोषणा को पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम जिले में कार्यक्रम आयोजित कर महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया था. जींद में महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करने का प्रदेश का दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ये कार्यक्रम प्रात: 11 बजे शुरू होगा. सम्मान समारोह में पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विधायकगण तथा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'जिनकी खुद की जमानत जींद में मुश्किल से बची, वो आज दूसरों की बात कर रहे हैं'
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. लघु सचिवालय परिसर के मुख्य द्वार के साथ लगती जगह पर ये कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है. मंच सजकर तैयार हो चुका है. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो, इसके लिए सरकार द्वारा कोविड- 19 को लेकर जारी निर्देशों की अनुपालना की जाएगी. कुर्सियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने को ध्यान में रखकर बिछाया गया है.