ETV Bharat / state

जींद के एक पोल्ट्री फार्म पर बैठकर हो रहा था दिल्ली कोर्ट का पेपर लीक, 3 आरोपी काबू

जींद से रविवार को बड़ी खबर आई है. यहां जिले के दो गांवों के बीच सड़क पर पड़ते एक पोल्ट्री फार्म में कुछ लोग दिल्ली की कोर्ट का पेपर सॉल्व कर रहे थे. भनक लगने के बाद पुलिस ने रेड की तो फर्जीवाड़े के आरोपी खेतों के रास्ते भाग खड़े हुए. पुलिस ने किसी तरह तीन आरोपियों को काबू किया.

Delhi court paper leak in jind police arrested three accused
Delhi court paper leak in jind police arrested three accused
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 9:09 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज दिल्ली जिला सत्र न्यायालय की ग्रुप-डी की परीक्षा आयोजित हो रही है. इसमें कुछ आरोपी फोन और ब्लूटूथ के माध्यम से पेपर लीक कर पास करवाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड की. जिसमें कुछ युवक भागने में कामयाब हुए, लेकिन तीन आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की.

उचाना डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ आरोपी आज दिल्ली में सत्र न्यायालय की ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा को फोन के जरिए जींद जिले के काकड़ोद गांव में खेतों में बने फार्म में बैठकर करवा रहे हैं. सीआईए टीम और उचाना थाना प्रभारी ने मिलकर मौके पर रेड की और तीन आरोपियों को धर दबोचा.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं- ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, उनकी गाड़ियां, मोटरसाइकिल और कुछ अन्य सामान बरामद किया है. अभी फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुबह की परीक्षा फोन के जरिये लीक कर आरोपियों द्वारा पास करवाई जा रही थी. हालांकि इसमें कौन-कौन शामिल है और परीक्षा को पास करवाने का क्या तरीका था ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू की है. आरोपियों की पहचान सुरेंद्र दनौदा गांव से हरदीप दनौदा गांव से और मनदीप का काकड़ोद से पहचान हुई है. इनके खिलाफ धारा 420 और आईपीसी व 66 आईटी एक्ट थाना उचाना में दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई.

ये भी पढे़ं- हिसार: ग्राम सचिव की परीक्षा में पर्यवेक्षक ने किया था पेपर लीक, एक गिरफ्तार

जींद: हरियाणा के जींद में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज दिल्ली जिला सत्र न्यायालय की ग्रुप-डी की परीक्षा आयोजित हो रही है. इसमें कुछ आरोपी फोन और ब्लूटूथ के माध्यम से पेपर लीक कर पास करवाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड की. जिसमें कुछ युवक भागने में कामयाब हुए, लेकिन तीन आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की.

उचाना डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ आरोपी आज दिल्ली में सत्र न्यायालय की ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा को फोन के जरिए जींद जिले के काकड़ोद गांव में खेतों में बने फार्म में बैठकर करवा रहे हैं. सीआईए टीम और उचाना थाना प्रभारी ने मिलकर मौके पर रेड की और तीन आरोपियों को धर दबोचा.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं- ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, उनकी गाड़ियां, मोटरसाइकिल और कुछ अन्य सामान बरामद किया है. अभी फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुबह की परीक्षा फोन के जरिये लीक कर आरोपियों द्वारा पास करवाई जा रही थी. हालांकि इसमें कौन-कौन शामिल है और परीक्षा को पास करवाने का क्या तरीका था ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू की है. आरोपियों की पहचान सुरेंद्र दनौदा गांव से हरदीप दनौदा गांव से और मनदीप का काकड़ोद से पहचान हुई है. इनके खिलाफ धारा 420 और आईपीसी व 66 आईटी एक्ट थाना उचाना में दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई.

ये भी पढे़ं- हिसार: ग्राम सचिव की परीक्षा में पर्यवेक्षक ने किया था पेपर लीक, एक गिरफ्तार

Last Updated : Feb 28, 2021, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.