जींद: जींद रोड पर करीब डेढ़ साल बाद भी नाले का पुनर्निर्माण काम पूरा नहीं हुआ हैं. निर्माण एजेंसी की ओर से नाले का निर्माण कराने के लिए नई अनाज मंडी के मुख्य गेट के सामने खुदाई का काम किया है. इससे मंडी के सामने जाम लगता है.
वहीं दूसरी तरफ नाले का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से जींद रोड कॉलोनी के लोगों के साथ-साथ मंडी में फसल लेकर आने वाले किसान भी जाम लगने से परेशान हैं. लोगों ने एसडीएम ने नाले का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: सांसद बृजेंद्र सिंह ने ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले- कार्यकर्ता पार्टी की ताकत
बता दें कि जींद रोड पर पानी निकासी के लिए करीब 6 साल पहले बनाए नाले का लेवल ठीक नहीं था. नाले की निकासी भी ड्रेन में नहीं की गई थी. इससे नाला ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर भर जाता था. जींद रोड को चौड़ा करने का कार्य किया तो निर्माण एजेंसी ने लेवल ठीक करने के लिए नाला का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया. एजेंसी ने सड़क निर्माण तो कार्य पूरा कर दिया, लेकिन नाले का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है.