जींद: जिले के नागरिक अस्पताल में बाइक चोरी की वारदातें आए दिन बढ़ती जा रही हैं. चोरी की बढ़ती वारदातों पर सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान ने सख्त कदम उठाया है. सीएमओ ने आउटसोर्स के ठेकेदार को नोटिस देकर सख्त हिदायत दी है कि सभी कर्मचारी ड्रेस में ड्यूटी पर आएं.
चोरी की वारदातों को लेकर अस्पताल प्रशासन सख्त
सीएमओ ने आउटसोर्स के नोडल ऑफिसर और पीएमओ को निर्देश दिए हैं कि रात के समय अस्पताल परिसर में पहुंचकर इमरजेंसी और अन्य व्यवस्थाओं की जांच करें. नागरिक अस्पताल परिसर में बीते कुछ दिनों में कई बाइक चोरी होने की घटना सामने आई थी. लोगों की शिकायत थी कि अस्पताल परिसर में सफाई भी बदतर हो चुकी है.
एसएसपी को लिखा पत्र
सीएमओ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांट्रैक्टर को सख्त हिदायत दी है कि सभी गार्ड वर्दी में और अपने समय पर ड्यूटी पर आएं. उनके पास लाठी और टॉर्च भी होने चाहिए. गार्ड को सिर्फ फिजिकली ड्यूटी न देकर पार्किंग में ये भी नजर रखनी होगी कि कोई चोर बाइक उठाने की वारदात को अंजाम तो नहीं दे रहा है.
ये भी जानें- फतेहाबाद: दो युवक 30 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
सीएमओ ने कहा कि अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी में तैनात मुलाजिम लंबे समय से यहां कार्यरत हैं. ड्यूटी में कोताही के चलते अस्पताल में चोरी समेत अन्य वारदात हो रही हैं. इसलिए एसएसपी को चिट्ठी लिखकर कहा कि चौकी में तैनात उन कर्मचारियों को बदला जाए, जो कई सालों से यहां तैनात हैं. साथ ही पुलिस कर्मचारियों को भी अलर्ट होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए जाएं.