जींद: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर चुनाव में दुष्यंत के कहने पर काम करने के आरोप लगाए. बीरेंद्र सिंह ने डूमरखा कलां गांव में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छातर के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर को बहुत कहा कि जाइए वहां हजुम है, जो स्कूल है उसके अंदर 9 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. एक जगह पर वहां 500 से 700 आदमी मौजूद थे.
प्रशासन पर बीरेंद्र सिंह के आरोप
हमारे समर्थक और वोटरों को आतंकित करने के लिए प्रशासन ने 6 घंटे तक पुलिस फोर्स को बैठाए रखा. ये काम प्रशासन ने वोटिंग में सुस्ती लाने के लिए किया. इसके साथ ही चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन को देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रशासन ये सब दुष्यंत चौटाला के कहने पर कर रहा हो.
बूथ 71, 73 पर धांधली के आरोप
बीरेंद्र सिंह ने कह कि उचाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला हर महिला के साथ बटन दबाती थी. चुनाव आयोग ने इसको नोटिस में लिया. हमने भी शिकायत की कि वहां दो ऐसे बूथ है 71, 73 पर धांधली है. एक किस्म से वहां बूथों पर जाली वोट डाले हैं. एक महिला बटन दबा रही है. जब यह वीडियो वायरल हुआ. इस महिला का पता लगाया गया तो पता चला कि ये महिला करसिंधु गांव के ही पूर्व मंत्री की पुत्रवधु है.
दोबारा वोटिंग की मांग
डूमरखा खुर्द गांव में दुष्यंत चौटाला एक तरफ तो आरोप लगाते हैं कि हमारे ऊपर डूमरखा खुर्द में हमला हुआ, डूमरखा कलां में आकर कहते है कि यहां पर बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं. साथ ही ये भी कहा गया कि प्रेमलता के समर्थक और उसने परिवार के लोग है वो जाली वोट डाल रहे हैं. मेरा ये कहना है कि ये बात सही है तो हम दोनों गांव में दोबारा से मतदान करवाने के लिए तैयार हैं. चुनाव आयोग इसको नोटिस में ले. डूमरखा कलां, डूमरखा खुर्द में जो जेजेपी ने चुनाव आयोग से दोबारा से मतदान की मांग की है, हम उसको मानने को तैयार है. यहां दोबारा से पोलिंग करवाई जाए.
ये भी पढ़ें:-डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला पर तंज
वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर हुए हमले को जाली बताया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने माहौल खराब करने के लिए अपने ऊपर हमले की अफवाह फैलाई है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनके ऊपर प्लास्टिक का ग्लास फैंका गया. इससे चोट तो क्या ही लगेगी? लेकिन जो माहौल खराब किया गया वो उचित नहीं था.