ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर लगाए मतदान में माहौल खराब करने के आरोप

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने प्रशासन पर दुष्यंत चौटाला के कहने पर काम करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर चुनाव में माहौल खराब करने के आरोप भी लगाए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:35 PM IST

जींद: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर चुनाव में दुष्यंत के कहने पर काम करने के आरोप लगाए. बीरेंद्र सिंह ने डूमरखा कलां गांव में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छातर के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर को बहुत कहा कि जाइए वहां हजुम है, जो स्कूल है उसके अंदर 9 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. एक जगह पर वहां 500 से 700 आदमी मौजूद थे.

प्रशासन पर बीरेंद्र सिंह के आरोप
हमारे समर्थक और वोटरों को आतंकित करने के लिए प्रशासन ने 6 घंटे तक पुलिस फोर्स को बैठाए रखा. ये काम प्रशासन ने वोटिंग में सुस्ती लाने के लिए किया. इसके साथ ही चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन को देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रशासन ये सब दुष्यंत चौटाला के कहने पर कर रहा हो.

बूथ 71, 73 पर धांधली के आरोप

बीरेंद्र सिंह ने कह कि उचाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला हर महिला के साथ बटन दबाती थी. चुनाव आयोग ने इसको नोटिस में लिया. हमने भी शिकायत की कि वहां दो ऐसे बूथ है 71, 73 पर धांधली है. एक किस्म से वहां बूथों पर जाली वोट डाले हैं. एक महिला बटन दबा रही है. जब यह वीडियो वायरल हुआ. इस महिला का पता लगाया गया तो पता चला कि ये महिला करसिंधु गांव के ही पूर्व मंत्री की पुत्रवधु है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के दुष्यंत चौटाला पर आरोप

दोबारा वोटिंग की मांग
डूमरखा खुर्द गांव में दुष्यंत चौटाला एक तरफ तो आरोप लगाते हैं कि हमारे ऊपर डूमरखा खुर्द में हमला हुआ, डूमरखा कलां में आकर कहते है कि यहां पर बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं. साथ ही ये भी कहा गया कि प्रेमलता के समर्थक और उसने परिवार के लोग है वो जाली वोट डाल रहे हैं. मेरा ये कहना है कि ये बात सही है तो हम दोनों गांव में दोबारा से मतदान करवाने के लिए तैयार हैं. चुनाव आयोग इसको नोटिस में ले. डूमरखा कलां, डूमरखा खुर्द में जो जेजेपी ने चुनाव आयोग से दोबारा से मतदान की मांग की है, हम उसको मानने को तैयार है. यहां दोबारा से पोलिंग करवाई जाए.

ये भी पढ़ें:-डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला पर तंज

वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर हुए हमले को जाली बताया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने माहौल खराब करने के लिए अपने ऊपर हमले की अफवाह फैलाई है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनके ऊपर प्लास्टिक का ग्लास फैंका गया. इससे चोट तो क्या ही लगेगी? लेकिन जो माहौल खराब किया गया वो उचित नहीं था.

जींद: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर चुनाव में दुष्यंत के कहने पर काम करने के आरोप लगाए. बीरेंद्र सिंह ने डूमरखा कलां गांव में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छातर के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर को बहुत कहा कि जाइए वहां हजुम है, जो स्कूल है उसके अंदर 9 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. एक जगह पर वहां 500 से 700 आदमी मौजूद थे.

प्रशासन पर बीरेंद्र सिंह के आरोप
हमारे समर्थक और वोटरों को आतंकित करने के लिए प्रशासन ने 6 घंटे तक पुलिस फोर्स को बैठाए रखा. ये काम प्रशासन ने वोटिंग में सुस्ती लाने के लिए किया. इसके साथ ही चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन को देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रशासन ये सब दुष्यंत चौटाला के कहने पर कर रहा हो.

बूथ 71, 73 पर धांधली के आरोप

बीरेंद्र सिंह ने कह कि उचाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला हर महिला के साथ बटन दबाती थी. चुनाव आयोग ने इसको नोटिस में लिया. हमने भी शिकायत की कि वहां दो ऐसे बूथ है 71, 73 पर धांधली है. एक किस्म से वहां बूथों पर जाली वोट डाले हैं. एक महिला बटन दबा रही है. जब यह वीडियो वायरल हुआ. इस महिला का पता लगाया गया तो पता चला कि ये महिला करसिंधु गांव के ही पूर्व मंत्री की पुत्रवधु है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के दुष्यंत चौटाला पर आरोप

दोबारा वोटिंग की मांग
डूमरखा खुर्द गांव में दुष्यंत चौटाला एक तरफ तो आरोप लगाते हैं कि हमारे ऊपर डूमरखा खुर्द में हमला हुआ, डूमरखा कलां में आकर कहते है कि यहां पर बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं. साथ ही ये भी कहा गया कि प्रेमलता के समर्थक और उसने परिवार के लोग है वो जाली वोट डाल रहे हैं. मेरा ये कहना है कि ये बात सही है तो हम दोनों गांव में दोबारा से मतदान करवाने के लिए तैयार हैं. चुनाव आयोग इसको नोटिस में ले. डूमरखा कलां, डूमरखा खुर्द में जो जेजेपी ने चुनाव आयोग से दोबारा से मतदान की मांग की है, हम उसको मानने को तैयार है. यहां दोबारा से पोलिंग करवाई जाए.

ये भी पढ़ें:-डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला पर तंज

वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर हुए हमले को जाली बताया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने माहौल खराब करने के लिए अपने ऊपर हमले की अफवाह फैलाई है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनके ऊपर प्लास्टिक का ग्लास फैंका गया. इससे चोट तो क्या ही लगेगी? लेकिन जो माहौल खराब किया गया वो उचित नहीं था.

Intro:Body:भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर चुनाव में दुष्यंत के कहने पर काम करने के आरोप लगाए। बीरेंद्र सिंह ने डूमरखा कलां गांव में अपने आवास पर शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छातर के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर को बहुत कहा कि वहां जाइये वहां हजुम है जो स्कूल है वहां नौ बूथ थे एक जगह पर वहां 500 से 700 आदमी मौजूद थे। हमने कहा कि इन आदमियों को स्कूल से बाहर करें, वहां पुलिस दीजिए नहीं किया गया, हमारे खरकभूरा में डीसी, एसपी के निर्देशन में वहां उचाना के एसएचओ ओर उसकी फोर्स को छह घंटे तक वहां बैठा कर रखा ताकि हमारे आदमियों को आंतकित किया जा सकें ताकि वो वोटिंग करने में सुस्ती बरते, ऐसा लग रहा था मुझे कि जैसे सारा जिला प्रशासन दुष्यंत के कहने पर काम कर रहा है। मैने आज चुनाव आयोग, सीएम को भी टेलीफोन पर कहा चुनाव आयोग को प्रशासन ने कोई भेजा है तो डूमरखा कलां, डूमरखां खुर्द एंव करसिंधु में दोबारा से मतदान के लिए तैयार है।


बीरेंद्र सिंह ने कहा कि करसिंधु गांव में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। हमारे यहां को 76 प्रतिशत पर खड़ा कर दिया दोनों गांवों में। जबकि परंपरागत ये गांव कभी भी 80, 85, 90 प्रतिशत से कम मतदान नहंी करते, करे किसी भी पक्ष में लेकिन ये परंपरागत वोट क्योंकि ये राजनीति गांव है। जिस प्रकार का माहौल दुष्यंत चौटाला ने बनाने की कोशिश की गई ओर फिर ये कहता है कि मेरे पर हमला किया गया प्लास्टिक का गिलास फैंका गया, ये गिलास फैंकना न फैंकना अलग बात है लेकिन फैंका भी गया तो कितनी इंजरी हुई। इस चीज को भूनाने के लिए फिर इस बात को वायरल करवाया कि ताकि पूरे हलके में ये संदेश जाए कि दुष्यंत चौटाला पर हमला हुआ है।बीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्योंकि यहां दो घंटे तक 200 पुलिस के जवान, 20 गाडिय़ा, जिला के डीसी, एसपी यहां आकर हमारे मतदाओं को दुष्यंत की मौजूदगी में हमारे मतदाताओं को वोट डालने से एक किस्म से दूर रखा गया, ये किसी भी मतदाता के अधिकार का हनन है, चुनाव आयोग इसको नोटिस में लेकर दोबारा से मतदान करवाए, करसिंधु गांव में दो बूथों का तो मैंने जिक्र किया है वहां सभी बूथों में फर्जी पोलिंग हुई है इसलिए वहां दोबारा से मतदानहो। डूमरखा कलां, डूमरखां खुर्द में दोबारा से मतदान की मांग जेजेपी ने की थी करसिंधु की हम कर रहे है। बीरेंद्र सिंह ने कह कि हमने भी एक शिकायत की उचाना आरओ को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला हर महिला के साथ बटन दबाती थी बाहर आती थी। ये जब वायर हुआ था चुनाव आयोग ने भी इसका नोटिस लिया। हमने भी शिकायत की कि वहां दो ऐसे बूथ है 71, 73 पर धांधली है।उसका एक किस्म से वहां बूथ पर जाली वोट डाल रहे है एक महिला बटन दबा रही है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इस महिला का पता लगाया गया तो पता चला कि यह महिला करसिंधु गांव के ही पूर्व मंत्री की पुत्रवधु है। डूमरखा खुर्द गांव में दुष्यंत चौटाला द्वारा हमले के आरोपों पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक तरफ तो आरोप लगाते है कि हमारे ऊपर डूमरखा खुर्द में हमला हुआ, डूमरखा कलां में आकर कहते है कि यहां पर बूथ कैपचर किए जा रहे है। ये कहा गया कि प्रेमलता के समर्थक है उसके परिवार के लोग है वो जाली वोट डाल रहे है। मेरा ये कहना है कि ये बात सही है तो हम दोनों गांव में दोबारा से मतदान करवाने के लिए तैयार है चुनाव आयोग इसका नोटिस ले। डूमरखा कलां, डूमरखा खुर्द में जो जेजेपी ने चुनाव आयोग से दोबारा से मतदान की मांग की है हम उसको मानने को तैयार है। यहां दोबारा से पोलिंग करवाई जाए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.