जींद: नगर परिषद का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब नगर परिषद प्रधान के पति और बीजेपी नेता जवाहर सैनी और पार्षद काला सैनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस नगर परिषद के ईओ सुरेश चौहान ने दर्ज कराया है. साथ ही ईओ ने गृह मंत्री अनिल विज को जांच कराने के लिए पत्र भी लिखा है.
ईओ का कहना है कि अगर उच्च स्तरीय जांच हुई तो कई तरह के घोटाले सामने आएंगे. लगातार गन प्वाइंट पर लेकर फर्जी बिलों को पास करने का दबाव डाला जा रहा था. धमकाने और बदतमीजी की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बीजेपी नेता जवाहर सैनी पर धमकाने का आरोप
ईओ और बीजेपी नेता का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि पार्षद बार-बार आकर कार्यकारी अधिकारी ईओ को फिल्मी स्टाइल में धमकाता है. उसके बाद बीजेपी नेता जवाहर सैनी भी ईओ पर गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है. ईओ की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये मामला भारतीय दंड संहिता 186 यानि सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालना, 353 यानि लोक सेवक को कार्य करते समय भय पैदा करने के लिए हमला या बल प्रयोग करना, 506 यानि जान से मारने की धमकी आदि धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़िए: जींद नगर परिषद के EO से पार्षद और चेयरपर्सन के पति की लड़ाई, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
जींद के डीएसपी धरमवीर खर्ब ने बताया कि नगर परिषद के ईओ सुरेश चौहान की शिकायत पर पार्षद काला सैनी और जवाहर सैनी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पार्षद काला और नगर परिषद चेयरमैन पूनम के पति और बीजेपी नेता जवाहर सैनी का ईओ सुरेश चौहान के साथ फाइल पर हस्ताक्षर करने को लेकर विवाद हो गया था. मामला थाने तक पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. मामला यहीं नही रुका अब इसी मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके आधार पर ईओ ने बीजेपी नेता और पार्षद के खिलाफ केस दर्ज कराया है.