जींद: हरियाणा के जींद जिले के रजना कलां गांव के 57 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन 57 लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बढ़ापा पेंशन ( old age pension scam) लेकर हर महीने समाज कल्याण विभाग को लाखों का चूना लगाने का आरोप है. भिवानी समाज कल्याण अधिकारी की शिकायत पर रजाना कलां के 57 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रजाना कलां गांव निवासी दलबीर ने सरकार को पत्र लिखकर शिकायत दी थी कि गांव में साल 2017 से 74 लोग फर्जी तरीके से बुढ़ापा पेंशन ले रहे हैं. इस फर्जीवाड़े की शिकायत जिला स्तर के अधिकारियों से की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद में सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया और भिवानी के जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी कृष्ण कुमार को मामले की जांच सौंपी.
ये भी पढ़िए: गैंगस्टर बेटे की मौत का 5 साल बाद मां ने ऐसे लिया बदला, गैंग चलाया, रेकी की और उतार दिया मौत के घाट
अधिकारी कृष्ण कुमार की जांच में पाया गया कि 74 में से 17 लोग सही तरीके से बुढ़ापा पेंशन ले रहे हैं, लेकिन 57 लोगों ने उम्र से संबंधित दस्तावेज फर्जी लगाए हुए हैं, यानि कि ये लोग बुढ़ापा पेंशन के पात्र नहीं हैं. 57 लोगों ने अपनी उम्र से संबंधित दस्तावेजों में खुद के कागजात लगाने की बजाए अपने बच्चों के स्कूल के उम्र संबंधी प्रमाण पत्र दिए थे. इन स्कूल प्रमाण पत्रों पर स्कूल मुखिया की फर्जी मोहर लगाई गई थी.
ये भी पढ़िए: सागर हत्याकांड: सुशील कुमार की कोर्ट में हुई पेशी, 4 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाई
इस पर शिकायतकर्ता ने आरटीआई लगाकर बच्चों की आयु से संबंधित दस्तावेज निकलवाए तो किसी की भी आयु पेंशन के लिए दिए गए प्रमाण पत्र से नहीं मिली और इसमें फर्जीवाड़ा मिलाए.
ये भी पढ़िए: पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांडः उस रात सागर को इतनी बेरहमी से पीटा गया था कि टूट गई थी 30 हड्डियां