जींद: एक कहावत मशहूर है 'जाको राखै साईयां मार सके ना कोई', ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला है नरवाना में, जहां एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, हादसा इतना भयानक था कि कार 3-4 बार पलटती हुई खेत में जा गिरी लेकिन फिर भी कार सवार दोनों लोग बच गए.
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. बातचीत में कार सवार सुरेंद्र ने बताया कि वे अपनी कार से टोहाना की ओर जा रहे थे तभी अचानक किसी जानवर के आगे आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद कार पलटती हुई दूर खेत में जा गिरी.