ETV Bharat / state

बीच सड़क पर चमत्कारः पलटती हुई खेत में जा गिरी कार, लेकिन... - cmo haryana

टोहाना में जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार सवार दो लोगों को चोट आई है. दोनों को स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

टोहाना जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:52 PM IST

जींद: एक कहावत मशहूर है 'जाको राखै साईयां मार सके ना कोई', ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला है नरवाना में, जहां एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, हादसा इतना भयानक था कि कार 3-4 बार पलटती हुई खेत में जा गिरी लेकिन फिर भी कार सवार दोनों लोग बच गए.

टोहाना जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. बातचीत में कार सवार सुरेंद्र ने बताया कि वे अपनी कार से टोहाना की ओर जा रहे थे तभी अचानक किसी जानवर के आगे आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद कार पलटती हुई दूर खेत में जा गिरी.

जींद: एक कहावत मशहूर है 'जाको राखै साईयां मार सके ना कोई', ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला है नरवाना में, जहां एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, हादसा इतना भयानक था कि कार 3-4 बार पलटती हुई खेत में जा गिरी लेकिन फिर भी कार सवार दोनों लोग बच गए.

टोहाना जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. बातचीत में कार सवार सुरेंद्र ने बताया कि वे अपनी कार से टोहाना की ओर जा रहे थे तभी अचानक किसी जानवर के आगे आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और इसके बाद कार पलटती हुई दूर खेत में जा गिरी.

Intro:नरवाना रोड पर भयानक सके हादसा, सड़क में गड्ढा आने से कार ने ली तीन से चार पलटनियां, कार सवार बाल बाल बचे, धमतान से दहमन जा रहे थे कार सवार। सड़क का गडडा व अचानक किसी जानवर का आना बना दुर्घटना का कारण। Body:गांव बलियाला के पास सड़क में गढ़ा आने से एक कार पलट गई गनीमत रही कि कार सवार दोनी युवक गाड़ी से बच गए। मामले की सूचना पाकर आए ग्रामीणों ने दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान कार सवार सुरेंद्र ने बताया कि वे अपनी कार से टोहाना की ओर जा रहे थे तथा आगे उन्हें फ़तेहाबाद के दहमन गांव में जाना था। उन्होंने बताया कि रास्ते मे सड़क पर अचानक बड़ा गढ़ा आने से कार का संतुलन बिगड़ गया तथा कार एकदम से पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वो भी हक्के बक्के रह गए जब ये हादसा देखा गाड़ी एक दम से घुमी व साथ लगते खतों में जा घुसी, दो तीन पलटी लेने के बाद उल्टी हो गई। गनीमत से रही कि चालक व उसके साथ सवार का जान बच गई।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपेार्ट
बाईट 1- सुरेन्द्र कुमार
विजुवल 1- खेतों में पलटी कार व अन्य दृश्य।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.