जींद: शहर के पुरानी अनाज मंडी में एक सांड ने जमकर तहलका मचाया. अनाज मंडी में बने एक घर के तीसरे मंजिल पर एक भारी भरकम सांड चढ़ गया, जिसका रेस्क्यू करने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
इस सांड का रेस्क्यू करने के लिए फायर ब्रिगेड, नगर परिषद और जिला अधिकारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद सांड को पट्टियां बांध कर क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया.
क्रेन की मदद से किया गया रेस्क्यू
इस सांड के रेस्क्यू को देखने के लिए तमाशबीनों का भी जमावड़ा लगा रहा. वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश की वजह से आवारा पशु छिपने के लिए ठिकाना ढूंडते हैं और ऐसी कई घटनाएं सामने आ जाती है.
ये पढे़ं- हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट, पंचकूला में लाखों मुर्गियों की हुई मौत
जींद में लंबे वक्त से है आवारा पशुओं का आतंक
आपको बता दें कि जींद में आवारा पशुओं का लंबे वक्त से आतंक है. आम दिनों में भी शाम होते ही शहर की सड़कों पर और हर गली में पशु ही पशु नजर आते है. सड़कों पर पशुओं के होने से आने जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी होती है.