जींद: जिले में सीएए और एनआरसी का मुद्दा अब गंभीर रूप लेता जा रहा है. 20 दिसंबर को असामाजिक तत्वों ने ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद दर्जनभर सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने शहर की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.
ब्राह्मण समाज में आक्रोश
प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करवाई गई. उप पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वह असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करेंगे.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
आपको बता दें कि 20 नवंबर को लघु सचिवालय जींद के बाहर कुछ लोग सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना दे रहे थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जातीय दंगे भड़काने का प्रयास करते हुए ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की और नारे लगाए, जिसको लेकर पूरे प्रदेश के ब्राह्मण और अन्य समाज के लोगों में इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है.
ये भी जाने- यमुनानगर में मारुति एजेंसी पर पुरानी कार पेंट कर बेचने का आरोप, शादी के लिए सज रही थी गाड़ी
प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमने जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई के लिए 5 दिन का समय दिया है. यदि 5 दिन में जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है तो सामाजिक संगठन अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन और उचित कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे.