जींदः गृह मंत्री अमित शाह 16 अगस्त को जींद में आस्था रैली में शामिल होने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 5 साल पहले 17 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को ज्वाइन किया था और जिस जिले में बीजेपी बहुत कमजोर थी. आज वहां बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने बताया कि इस बार रैली में अमित शाह के वजन के बराबर बीजेपी के नए सदस्यों के फॉर्म भरवाए जाएंगे.