ETV Bharat / state

जींद: साहनपुर गांव में 2 साल पहले कुलदीप की हत्या को आरोपी ने कबूला - jind kuldeep murder case

जींद के साहनपुर गांव में 2 साल पहले कुलदीप नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा अब हो गया है. आरोपी हकीकत ने कुलदीप की हत्या को स्वीकार कर लिया है. बता दें, हकीकत पर अपने भाई को भी सुपारी देकर मरवाने का आरोप है.

accused confessed to killing Kuldeep
accused confessed to killing Kuldeep
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:30 PM IST

जींद: गांव साहनपुर में दो महीने पहले अपने सगे भाई पोल्ट्री व्यवसायी तेजबीर की तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाने वाले आरोपी हकीकत ने दो साल पहले गांव के ही कुलदीप की हत्या को स्वीकार किया है.

आरोपी ने खुलासा किया कि पहले तो उसने कुलदीप के नाम पर दो कंबाइन सहित 9 वाहन लोन पर खरीद लिए और इन वाहनों की किस्त ना भरनी पड़े, इसलिए उसने गांव के ही चार लोगों के साथ मिलकर पहले तो कुलदीप को ज्यादा शराब पिला दी और उसके बाद ट्यूबवेल के होद में डुबाकर उसको मार दिया.

ये भी पढे़ं- 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना

उसके बाद उसके शव को पास के गांव निम्नाबाद के तालाब के पास डालकर आ गए. परिजनों के आरोपों के बाद उस समय दो डीएसपी ने अलग-अलग जांच की, लेकिन दोनों ही जांचों में वो बचकर निकलने में कामयाब हो गया.

अब जब हकीकत का नाम अपने सगे भाई की हत्या में आया तो कुलदीप के परिजनों ने दोबारा जांच की मांग की और डीआईजी के आदेश पर इसकी जांच नरवाना के डीएसपी ताहिर हुसैन को दी गई. पुलिस ने आरोपित हकीकत को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पांच दिन की रिमांड पर लिया तो पूरे मामले का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में घर से 2 लाख रुपए और ज्वैलरी चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

जींद: गांव साहनपुर में दो महीने पहले अपने सगे भाई पोल्ट्री व्यवसायी तेजबीर की तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाने वाले आरोपी हकीकत ने दो साल पहले गांव के ही कुलदीप की हत्या को स्वीकार किया है.

आरोपी ने खुलासा किया कि पहले तो उसने कुलदीप के नाम पर दो कंबाइन सहित 9 वाहन लोन पर खरीद लिए और इन वाहनों की किस्त ना भरनी पड़े, इसलिए उसने गांव के ही चार लोगों के साथ मिलकर पहले तो कुलदीप को ज्यादा शराब पिला दी और उसके बाद ट्यूबवेल के होद में डुबाकर उसको मार दिया.

ये भी पढे़ं- 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना

उसके बाद उसके शव को पास के गांव निम्नाबाद के तालाब के पास डालकर आ गए. परिजनों के आरोपों के बाद उस समय दो डीएसपी ने अलग-अलग जांच की, लेकिन दोनों ही जांचों में वो बचकर निकलने में कामयाब हो गया.

अब जब हकीकत का नाम अपने सगे भाई की हत्या में आया तो कुलदीप के परिजनों ने दोबारा जांच की मांग की और डीआईजी के आदेश पर इसकी जांच नरवाना के डीएसपी ताहिर हुसैन को दी गई. पुलिस ने आरोपित हकीकत को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पांच दिन की रिमांड पर लिया तो पूरे मामले का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में घर से 2 लाख रुपए और ज्वैलरी चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.