जींद: हरियाणा पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. लॉकडाउन में हरियाणा पुलिस ने बड़ी संख्या में नशा तस्कर पकड़े हैं. सफीदों पुलिस और हिसार एसटीएफ की टीम ने सफीदों के खानसर चौक से चार लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है. पुलिस ने इन तस्करों से 650 ग्राम अफीम और 1 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है.
नशे के साथ पुलिस ने पकड़े 4 लोग
ये तस्कर नरेंद्र गांव धडोली निवासी, राजेंद्र उर्फ नानजी गांव डिडवाडा निवासी, हनुमान घरौंडा निवासी और मलिक सिंह रामपुरा के रहने वाला हैं. पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है. इस बारे में बात करते हुए एसटीएफ टीम के एएसआई नरेश कुमार और आईओ सफीदों विशाल कुमार ने बताया कि...
पुलिस को सूचना मिली कि 4 लोग कार में सवार होकर सफीदों में आए हैं. उनकी कार में नशीला पदार्थ है. टीम ने सूचना मिलते ही खानसर चौक के पास पहुंचकर कार की तलाशी ली, तो उसमें 650 ग्राम अफीम और 1 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने मौक पर ही इन आरोपियों को भी पकड़ लिया.
ये भी पढ़े:- सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की. वहीं आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि सभी से गहनता से पूछताछ की जा सके, कि वे इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लाए और कहां सप्लाई करने वाले थे. इस मामले में अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद है.