ETV Bharat / state

कोरोना: झज्जर में वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:38 PM IST

झज्जर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वॉल पेंटिंग के जरिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को भी सलाम किया जा रहा है.

Wall painting to make people aware of corona escape in Jhajjar
Wall painting to make people aware of corona escape in Jhajjar

झज्जर: कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. झज्जर में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वॉल पेंटिंग आर्टिस्ट रचनात्मक शैली के जरिए अब लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

झज्जर शहरी क्षेत्र में दीवारों पर रंगों को उकेरते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जागरूक करने के साथ ही कोरोना योद्धाओं की भूमिका को सलाम किया जा रहा है. डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर जिले के विभागीय अधिकारियों सहित सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लगातार अपना योगदान दिया है.

काफी हद तक कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में झज्जर जिला सक्रिय रहा है. केंद्र व प्रदेश सरकार की सजगता और डीसी की कार्यकुशलता से अभिभूत होकर झज्जर शहरी क्षेत्र में दुजाना के आर्टिस्ट संजय सहगल द्वारा अपनी टीम के साथ झज्जर के सार्वजनिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग करते हुए आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षात्मक संदेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'उद्योगपतियों के सुझाव शामिल कर बनाई जाएगी नई उद्योग नीति'

संजय सहगल ने कहा कि जिस समर्पण भाव से झज्जर जिला प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना से बचाव की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं उससे प्रेरित होकर वे भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में अपना दायित्व निभा रहे हैं. डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. हमारी सजगता ही कोरोना के चेन को तोड़ सकती है.

झज्जर: कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. झज्जर में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वॉल पेंटिंग आर्टिस्ट रचनात्मक शैली के जरिए अब लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

झज्जर शहरी क्षेत्र में दीवारों पर रंगों को उकेरते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जागरूक करने के साथ ही कोरोना योद्धाओं की भूमिका को सलाम किया जा रहा है. डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर जिले के विभागीय अधिकारियों सहित सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लगातार अपना योगदान दिया है.

काफी हद तक कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में झज्जर जिला सक्रिय रहा है. केंद्र व प्रदेश सरकार की सजगता और डीसी की कार्यकुशलता से अभिभूत होकर झज्जर शहरी क्षेत्र में दुजाना के आर्टिस्ट संजय सहगल द्वारा अपनी टीम के साथ झज्जर के सार्वजनिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग करते हुए आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षात्मक संदेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'उद्योगपतियों के सुझाव शामिल कर बनाई जाएगी नई उद्योग नीति'

संजय सहगल ने कहा कि जिस समर्पण भाव से झज्जर जिला प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना से बचाव की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं उससे प्रेरित होकर वे भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में अपना दायित्व निभा रहे हैं. डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. हमारी सजगता ही कोरोना के चेन को तोड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.