झज्जर: कोरोना के महामारी से निपटने के लिए झज्जर पुलिस ने एक नई पहल शुरूआत की है. अब थाने में आने वाले हर फरियादी की गेट पर ही टेंपरेचर की जांच की जाएगी और सैनिटाइज करने के बाद ही उसे पुलिस स्टेशन में प्रवेश करने दिया जाएगा.
ये भी जानें-हिसार: स्वास्थ्य विभाग ने की पुलिस कर्मचारियों की थर्मल सकैनिंग
थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार ऐसा वर्तमान में फैल रही कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए किया गया है. झज्जर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि हर रोज थाने में अनेक फरियादी और पुलिसकर्मी आते हैं. एहतियात के तौर पर अब थाने के मुख्य गेट पर सैनिटाइज और टेंपरेचर जांच करने की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि फरियादी के अलावा कोई भी कर्मचारी जब थाने आएगा तो उसे भी इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. एहतियात के तौर पर जिला पुलिस के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की प्रक्रिया भी पुलिस विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है. डीआईजी अशोक कुमार के आदेश पर अब तक जिले के करीब दस हजार पुलिसकर्मियों के टेंपरेचर की जांच की गई है.