झज्जर: बहादुरगढ़ में हड़ताली ट्रांसपोर्टरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े पदाधिकारी जबरदस्ती कमर्शियल वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए वाहनों के टायरों की हवा निकाल रहे हैं. जिससे वाहन चालक परेशान हैं. इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल का विरोध करने वाले कमर्शियल वाहन चालकों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं.
ट्रांसपोर्टर पर गुंडागर्दी का आरोप
बहादुरगढ़ सेक्टर-17 मोड पर HSIIDC की ओर से माल लेकर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को जबरदस्ती रोका जा रहा है और विरोध करने वाले वाहन चालकों के साथ मारपीट की जा रही है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे कमर्शियल वाहन चालकों में रोष बना हुआ है.
कमर्शियल वाहन चालकों को साथ बदसलूकी?
परेशान वाहन चालकों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी उनके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं. कमर्शियल वाहनों के मालिक के मुताबिक ट्रकों में ऐसा सामान भी है, जो खराब होने के कगार पर है, लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: बदलते मौसम के साथ बढ़ी दमा के मरीजों की संख्या, डॉक्टर्स ने दी ये खास सलाह
पुलिस-प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप
बता दें कि ऑल इंडिया ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिन से ट्रांसपोटर्स हड़ताल पर हैं. लेकिन हड़ताल की आड़ में ट्रांसपोर्ट्स की गुंडागर्दी जारी है. जिसपर ना तो पुलिस ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासन. कमर्शियल वाहनों को मालिक और चालकों का आरोप है कि हड़ताल की आड़ में ट्रांसपोर्टर गुंडागर्दी कर रहे हैं. शिकायत के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
ये हैं ट्रांसपोर्टरों की मांगें
- 11 सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिन से हड़ताल कर रहे हैं ट्रांसपोर्टर्स
- नए मोटर व्हीकल एक्ट, डीजल रेट बढ़ोतरी का कर रहे हैं विरोध
- टोल टैक्स और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बढ़ाने का कर रहे हैं विरोध
- ट्रांसपोर्टर्स धारा 144-ई को खत्म करने की कर रहे हैं मांग
- 25 टन क्षमता वाले ट्रक पर सालाना न्यूनतम आय 90 हजार करने की मांग