झज्जर: जिले के बहादुरगढ़ व झज्जर शहर में लूटपाट की नियत से हथियारों के साथ आए बदमाशों का डटकर मुकाबला कर लूटपाट की वारदातों को नाकाम करने वाले दोनों व्यक्तियों को एसपी झज्जर राजेश दुग्गल द्वारा नगद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया गया है. इस दौरान एसपी ने दोनों व्यक्तियों का हौसला अफजाई की.
एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि 22 फरवरी 2021 की शाम को बहादुरगढ़ शहर में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट के इरादे से घुसे बदमाशों का डटकर मुकाबला करने व दो बदमाशों को पकड़वाने में बहादुरी का परिचय देने वाले ज्वेलर्स की दुकान पर ही कार्यरत सूरज निवासी पश्चिम बंगाल और 3 मार्च 2021 की देर शाम को झज्जर शहर के बीकानेर चौक के पास में स्थित एक दुकान में हथियार के साथ लूटपाट की नीयत से घुसे बदमाश का बहादुरी से मुकाबला करके एक बदमाश को पकड़वाने वाले दुकानदार धर्मेंद्र निवासी झज्जर की हौसला अफजाई करते हुए दोनों को प्रोत्साहित किया गया है. बहादुरगढ़ व झज्जर शहर निवासी दोनों व्यक्तियों को 2100-2100 रुपये नगद तथा एक एक प्रशंसा पत्र देकर दोनों का उत्साहवर्धन किया गया है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: 20 लाख की लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार
एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि दोनों ने सराहनीय कार्य करके बहादुरी का परिचय दिया है और जिले के व्यापारियों व अन्य लोगों के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है, कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में बदमाशों का मुकाबला किया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक इस तरह से सजग हो जाए और अपनी जिम्मेदारी निभाएं. तो क्राइम को रोकने के साथ-साथ दोषी को भी तत्काल पकड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: कार लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारी व अन्य लोग अपनी दुकान व मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. बाजारों में जॉइंट चौकीदार की व्यवस्था करें. जिससे दुकानों व बाजारों में सुरक्षा और निगरानी रखी जा सके. इससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को भी मदद मिलेगी. व्यापारी व आमजन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग करें, तो अपराधों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: गोहाना में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लाखों की लूट कर बदमाश फरार