झज्जर: इन दिनों झज्जर शहर के कई हिस्सों में लोगों के घरों में सीवरेज का पानी सप्लाई किया जा रहा है. इस पानी को पीना तो दूर की बात है, नहाना और कपड़े धोना भी मुश्किल है.
हैरत की बात तो ये है कि इस गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत को लेकर कई बार शहर के लोग सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
गंदे पानी की सप्लाई से मंडी मौहल्ला, सेठों वाली गली और सिलानी गेट क्षेत्र के लोग का काफी परेशान हैं. हालांकि गंदगी युक्त पानी की सप्लाई की शिकायतें अन्य मौहल्लों की भी हैं, लेकिन सिलानी गेट क्षेत्र, मंडी मौहल्ला व सेठों वाली गली में इस गंदगी युक्त पानी की समस्या काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है.
लोगों का कहना है कि सिवरेज युक्त पानी की सप्लाई होने की वजह से कोरोना काल में उनके क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खत्तरा बढ़ गया है.
शहर की मैन गली में रहने वाले महाबीर प्रसाद गर्ग, मनोज व अन्य लोगों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में गंदगी युक्त पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल