झज्जर: बहादुरगढ़ के भाई-बहन की जोड़ी ताइक्वांडो में नेशनल लेवल पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. अपनी बड़ी बहन की नक्शे कदम पर चलते हुये सक्षम अहलावत ने 65वें स्कूल गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं सक्षम की बड़ी बहन रमणीक अहलावत ने गुरुग्राम में हुए खेल महाकुम्भ में रजत पदक जीतकर शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम किया है.
विजेता भाई-बहन की जोड़ी का जोरदार स्वागत
विजेता भाई बहन की जोड़ी का शहर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. फूलमालाओं और नोटों की मालाओं से लोगों ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद भी दिया. अब दोनों का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी की अंजली बोलने-सुनने में नहीं सक्षम, पुणे में बन गईं मिस पॉपुलर और इंक्रेडिबल
सक्षम ने 65वें स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड
बता दें कि शहर के बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दोनों छात्र स्कूल में ही ताइक्वांडो के गुर सीखते हैं. असम के गुवाहटी में हुए 65 वें स्कूल गेम्स में सक्षम ने 5 फाइट जीतते हुए फाइनल में गोवा के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. सक्षम ने अपनी जीत का श्रेय कोच, स्कूल और परिजनों को दिया है.
सक्षम की बड़ी बहन रमणीक अहलवात ने भी खेल महाकुम्भ में 73 प्लस वेट कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया है. रमणीक और सक्षम के कोच सुरेन कुमार का कहना है कि सक्षम अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी मेडल जीत चुका है. ताइक्वांडो में लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते दोनों खिलाड़ी इस खेल के स्टार बनकर उभरे हैं और उम्मीद है कि दोनों अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे.