ETV Bharat / state

सोनू अखाड़ा के 2 पहलवानों ने दिखाए जलवे, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड - सोनू अखाड़ा

बहादुरगढ़ में सोनू अखाड़ा के पहलवान सचिन ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सचिन ने 3-1 के अंतर से ये पदक जीता है.

विजेताओं का हुआ स्वागत
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 10:24 PM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ में सोनू अखाड़ा के पहलवान सचिन ने नेशनल कुष्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सचिन ने हरियाणा ए-टीम के सचिन को 3-1 के अंतर से हराया और पदल अपने नाम किया.

सचिन ने नेशनल गोल्ड जीत के साथ ही स्टेट चैम्पियनशिप में अपनी हार का बदला भी ले लिया. क्योंकि खिलाड़ी ने जिस सचिन को हराया है उसी सचिन ने उसे स्टेट चैम्पियनशिप में हराया था.

wrestlers sachin rahul
विजेताओं का हुआ स्वागत

वहीं अखाड़े के पहलवान राहुल राठी ने भी गुरुग्राम केसरी का खिताब हासिल किया है. अखाड़े में पहुंचने पर दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया. दोनों पहलवान अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के शिष्य हैं.

कुश्ती की धरा बहादुरगढ़ में नये सितारे अपना जलवा दिखाने लग गये हैं. अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के चेले सचिन ने नेशनल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य की नींव रख दी है. सचिन ने 18 से 20 फरवरी तक उड़ीसा के कटक में हुई नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में अपने हमनाम सचिन को 3-1 से हराकर कुश्ती का गोल्ड मैडल हासिल किया है.

wrestlers sachin rahul
विजेताओं का हुआ स्वागत

इस उपलब्धि के साथ अब सचिन एशिया और वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुट गया है. सचिन का कहना है कि वो देश और अपने गुरू का नाम रोशन करना चाहता है और करके रहेगा भी.

वहीं हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के दूसरे पहलवान राहुल राठी ने गुड़गांव केसरी का खिताब हासिल कर लिया है. फ्री स्टाईल के पहलवान राहुल राठी जूनियर नेशनल में तीन बार कांस्य और अंडर 23 में भी कांस्य पदक हासिल कर चुका है. अब 26 से 27 फरवरी को फरीदाबाद में होने वाले हरियाणा केसरी कुश्ती की तैयारियों में जुटा हुआ है. राहुल भी सचिन की तरह की देश का नाम रोशन करना चाहता है.

जीत के बाद अखाड़े में लौटने पर विजेता पहलवानों का फूल-मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. एसपी पंकज नैन और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने दोनों खिलाड़ियों की हौसलाफजाई भी की.

झज्जरः बहादुरगढ़ में सोनू अखाड़ा के पहलवान सचिन ने नेशनल कुष्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सचिन ने हरियाणा ए-टीम के सचिन को 3-1 के अंतर से हराया और पदल अपने नाम किया.

सचिन ने नेशनल गोल्ड जीत के साथ ही स्टेट चैम्पियनशिप में अपनी हार का बदला भी ले लिया. क्योंकि खिलाड़ी ने जिस सचिन को हराया है उसी सचिन ने उसे स्टेट चैम्पियनशिप में हराया था.

wrestlers sachin rahul
विजेताओं का हुआ स्वागत

वहीं अखाड़े के पहलवान राहुल राठी ने भी गुरुग्राम केसरी का खिताब हासिल किया है. अखाड़े में पहुंचने पर दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया. दोनों पहलवान अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के शिष्य हैं.

कुश्ती की धरा बहादुरगढ़ में नये सितारे अपना जलवा दिखाने लग गये हैं. अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के चेले सचिन ने नेशनल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य की नींव रख दी है. सचिन ने 18 से 20 फरवरी तक उड़ीसा के कटक में हुई नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में अपने हमनाम सचिन को 3-1 से हराकर कुश्ती का गोल्ड मैडल हासिल किया है.

wrestlers sachin rahul
विजेताओं का हुआ स्वागत

इस उपलब्धि के साथ अब सचिन एशिया और वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुट गया है. सचिन का कहना है कि वो देश और अपने गुरू का नाम रोशन करना चाहता है और करके रहेगा भी.

वहीं हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के दूसरे पहलवान राहुल राठी ने गुड़गांव केसरी का खिताब हासिल कर लिया है. फ्री स्टाईल के पहलवान राहुल राठी जूनियर नेशनल में तीन बार कांस्य और अंडर 23 में भी कांस्य पदक हासिल कर चुका है. अब 26 से 27 फरवरी को फरीदाबाद में होने वाले हरियाणा केसरी कुश्ती की तैयारियों में जुटा हुआ है. राहुल भी सचिन की तरह की देश का नाम रोशन करना चाहता है.

जीत के बाद अखाड़े में लौटने पर विजेता पहलवानों का फूल-मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. एसपी पंकज नैन और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने दोनों खिलाड़ियों की हौसलाफजाई भी की.

बहादुरगढ़ के हिन्द केसरी पहलवान सोनू अखाड़ा के दो युवा पहलवानो ने दिखाए जलवे
पहलवान सचिन ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक 
पहलवान राहुल ने जीता गुड़गांव केसरी का टाइटल 
अखाड़े में पहुंचने पर हुआ दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत 
एसपी पंकज नैन और एच एल सिटी के निदेशक राकेश जून ने फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत 
अर्जुन अवॉर्डी पहलवान धर्मेंद्र दलाल के शागिर्द हैं दोनों खिलाड़ी।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में सोनू अखाड़ा के पहलवान सचिन ने नेषनल कुष्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सचिन ने हरियाणा ए टीम के सचिन को 3-1 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। सचिन ने नेषनल गोल्ड जीत के साथ स्टेट चैम्पियनषिप में अपनी हार का बदला भी ले लिया। क्योंकि जिस सचिन को हराया है उसी सचिन ने उसे स्टेट चैम्पियनषिप में हराया था। वहीं अखाड़े के पहलवान राहुुुल राठी ने भी गुड़गांव केसरी का खिताब हासिल किया है। अखाड़े में पहुंचने पर दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया। दोनो पहलवान अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के षिश्य हैं।

कुष्ती की धरा बहादुरगढ़ में कुष्ती के नये सितारे अपना जलवा दिखाने लग गये हैं। अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के चेले सचिन ने नेषनल कुष्ती में स्वर्ण पदक जीतकर भविश्य की नींव रख दी है। सचिन ने 18 से 20 फरवरी तक उड़ीसा के कटक में हुई नेषनल कुष्ती प्रतियोगिता में अपने हमनाम सचिन को 3-1 से हराकर कुष्ती का गोल्ड मैडल हासिल किया है। महज 17 साल का सचिन ग्रीको रोमन का पहलवान है। नेषनल कुष्ती में सचिन ने हरियाणा बी टीम की ओर से खेलते हुये हरियाणा ए टीम के सचिन को हराया। हरियाणा ए टीम के पहलवान सचिन ने स्टेट कुष्ती चैम्पियनषिप में नेषनल गोल्ड जीतने वाले सचिन को हरा दिया था। नेषनल गोल्ड के साथ ही सचिन ने सचिन से हार का बदला भी ले लिया। अब सचिन एषिया और वर्ल्ड कुष्ती चैम्पियनषिप की तैयारियों में जुट गया है। सचिन का कहना है कि वो देष और अपने गुरू का नाम रोषन करना चाहता है और करके रहेगा भी।
बाईट सचिन पहलवान।

वहीं हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के दूसरे पहलवान राहुल राठी ने गुड़गांव केसरी का खिताब हासिल कर लिया है। फ्री स्टाईल के पहलवान राहुल राठी जूनियर नेषनल में तीन बार कांस्य और अंडर 23 में भी कांस्य पदक हासिल कर चुका है। अब 26 से 27 फरवरी को फरीदाबाद में होने वाले हरियाणा केसरी कुष्ती की तैयारियों में जुटा हुआ है। राहुल भी सचिन की तरह की देष का नाम रोषन करना चाहता है।
बाईट राहुल 

राहुल राठी और सचिन दोनों हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र से कोचिंग ले रहे हैं। सचिन रोहतक के रिटौली गांव का रहने वाला है। और उसके पिता राजा गांव के पूर्व सरपंच है लेकिन सब कामकाज छोड़कर अपने पहलवान बेटे के साथ ही रहते हैं । अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने बताया कि दोनों पहलवानों में जीत का जज्बा है और जमकर मेहनत करते है। उन्होंने कहा कि एकदिन इंटरनेषनल लेवल पर ये दोनों पहलवान देष के लिये मैडल लेकर आयेंगे।
बाईट धर्मेन्द्र पहलवान।

जीत के बाद अखाड़े में लौटने पर विजेता पहलवानों का फूलमालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। एसपी पंकज नैन और एचएल सिटी के निदेषक राकेष जून ने दोनों खिलाडि़यों की हौसलअफजाई भी की। समाजसेवी जीत राठी ने दोनों पहलवानों को 11-11 हजार की प्रोत्साहन राषि भी दी। एसपी पंकज नैन ने दोनों खिलाडि़यों को उज्जवल भविष्य की बधाई भी दी।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link--------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/eb281244f73704afbbedc88b53589fc520190222032351/f4b544dcb2b51737092345b039496dda20190222032351/d4c680
8 files 
khiladi swagat 3.mp4 
khiladi swagat byte Rahul Rathi gurgav kesari.mp4 
khiladi swagat byte Sachin national champion.mp4 
khiladi swagat byte Dharamendar arjun awardi coach.mp4 
khiladi swagat 1.mp4 
+ 3 more

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.